Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 चैंपियन बनने के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है. एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने खुद ट्रॉफी रख ली है. जिसके शिकायत अब बीसीसीआई ने एसीसी से की है. बीसीसीआई के लेटर का अब एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ने जवाब दिया है. चेतावनी के बाद भी नकवी की अकड़ में कोई कमी नहीं आई है, उन्होंने ट्रॉफी देने के लिए नई शर्त रख दी है. अब देखना है कि नकवी के इस अकड़ से बीसीसीआई कैसे निपटती है.
मोहसिन नकवी ने रख दी बड़ी शर्त
बीसीसीआई के मेल में लिखा था कि अगर एसीसी ने जल्द ट्रॉफी नहीं दी, तो वो आईसीसी का रुख करेंगे. इस मेल के जवाब में अब नकवी ने कहा है कि, ‘बीसीसीआई के साथ कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ है और एसीसी ने उन्हें सूचित किया है कि हम 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों को बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला के साथ आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं.’ हालांकि इससे साफ नजर आ रहा है कि नकवी अभी भी अपने हाथ से ही ट्रॉफी देना चाहते हैं. जिसके लिए पहले भी बीसीसीआई और खिलाड़ियों ने मना किया था. इससे साफ हो गया कि नकवी अभी भी गेम खेल रहे हैं.
🚨 ASIA CUP TROPHY ROW – MOHSIN NAQVI MAKES NEW OFFER 🏆
— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) October 21, 2025
◾ ACC chief Naqvi offers to hand over the trophy to India in Dubai on Nov 10!
◾ Wants India’s T20I skipper SKY to collect it but BCCI declines!
◾ BCCI warns Naqvi to hand over trophy or face ICC escalation! #Cricket pic.twitter.com/t8zV3FMZ2g
ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा क्वार्टर फाइनल जैसा मुकाबला, कैसी होगी पिच और प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव ने फाइनल के बाद लिया था फैसला
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था. टूर्नामेंट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने के इंकार किया था. अब जब नकवी फिर से नहीं ऑफर दे रहे हैं, तो बीसीसीआई के पास इसे ठुकराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं नजर आता. बीसीसीआई को अब मोहसिन नकवी की शिकायत आईसीसी में करनी होगी. जहां पर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह इस मामले को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई किसी और एसीसी मेंबर से ट्रॉफी लेने की भी मांग कर सकता है.
ये भी पढ़ें: BAN vs WI मैच में हुई रोमांच की हदें पार, सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी, अकील हुसैन बने जीत के हीरो