---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: 6 मैचों के बाद कौन है एशिया का नंबर 1 बल्लेबाज? ना भारत, ना पाकिस्तान… टॉप पर इस देश का खिलाड़ी

एशिया कप 2025 में 6 मैच हो चुके हैं और गेंदबाजों ने बवाल मचाया है. बल्लेबाजों का दबदबा कम देखने को मिला है. भारत और पाकिस्तान नहीं, बल्कि किसी अन्य देश का खिलाड़ी इस समय एशिया कप में नंबर 1 बल्लेबाज है. टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 15, 2025 15:43
Asia Cup 2025 Top Run Scorer
एशिया कप का टॉप रन स्कोरर कौन?

Asia Cup 2025 Top Run Scorer: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो गई थी. सभी टीमें टूर्नामेंट में एक से दो मैच खेल चुकी है. बता दें कि कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच छठा मैच हाल ही में हुआ है. टूर्नामेंट में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने प्रभावित किया. भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं लेकिन इन दोनों देशों का बल्लेबाज टॉप रन स्कोरर नहीं है.

एशिया कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. उन्होंने 2 में से 1 मैच में जीत दर्ज की है. उनके लिए इस टूर्नामेंट में बल्ले से लिटन दास ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. वो ही एशिया कप के इस संस्करण में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और 43.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के कप्तान ने टूर्नामेंट में कुल 10 चौके और 1 छक्का लगाया है. वो इस समय टॉप पर हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: इस दिन दोबारा भिड़ेंगे भारत-पाक! नोट कर लीजिए तारीख

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

पोजीशन खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
1लिटन दास28743.50133.85101
2सेदिकुल्लाहअटल173140.3863
3मोहम्मद हारिस26934.50143.7573
4साहिबजादा फरहान26934.5094.5223
5अभिषेक शर्मा26130.50210.3465

एशिया कप में आज होंगे दो बड़े मैच

2025 के एशिया कप में 14 सितंबर 2025 को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत अपने नाम कर ली. आज कुल दो मैच होने वाले हैं. यूएई और ओमान के बीच ग्रुप स्टेज का 7वां मैच होगा है. ये शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी से ये मैच लाइव आएगा. इसके अलावा श्रीलंका की भिड़ंत हांग कांग से होने वाली है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से लाइव प्रसारित होगा. ओमान और यूएई ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. आज दोनों में से एक की किस्मत चमकना पक्का है. श्रीलंका ने एक मैच खेला और जीत दर्ज की, वहीं हांग कांग पहली जीत की तलाश में है. इसी वजह से ये मैच भी रोमांचक रह सकता है.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: सूर्या के बाद तिलक वर्मा ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची!

First published on: Sep 15, 2025 03:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.