Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अब एसीसी एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। हाल में संजू अभ्यास के दौरान इंजर्ड हो गए थे। हालांकि अब सैमसन पूरी तरह से फिट हो गए हैं। जिसके कारण ही वो विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब एसीसी एशिया कप 2025 के पहले सैमसन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसको देखकर अब सभी फैंस उन्हें सैल्यूट करने पर मजबूर हो गए हैं।
संजू सैमसन ने किया बड़ा ऐलान
केरला क्रिकेट लीग में संजू सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.8 लाख रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने आधे से ज्यादा पैसा सैमसन पर ही खर्च कर दिया था। हालांकि उसके बाद भी उनकी टीम ने 7 सितंबर 2025 को ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। चैंपियन बनते समय संजू के बड़े भाई शैली सैमसन फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। टीम की जीत के समय संजू उपलब्ध नहीं थे। एशिया कप 2025 के कारण वो फिलहाल दुबई में है। हालांकि जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सैमसन ने ऐलान कर दिया की वो ऑक्शन में मिली पूरी राशि को कोच्चि ब्लू टाइगर्स के अन्य खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में बांट देंगे। इस कदम के कारण अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Sanju Samson has confirmed that the auction money he received will be gifted to players & coaches of Kochi Blue Tigers after the KCL victory. ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2025
– Sanju is winning the heart of everyone. pic.twitter.com/e91KtIxwez
इस सीजन संजू ने बल्ले से मचाया था धमाल
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए 6 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 186.80 का रहा है। सैमसन ने इस टूर्नामेंट में 24 चौके और 30 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं। सैमसन ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। हालांकि संजू पर अब इसी प्रदर्शन को एशिया कप 2025 में भी बरकरार रखने का दबाव होगा। टीम में जगह पर मुहर लगाने के लिए संजू को पाकिस्तान के खिलाफ कमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले संजू सैमसन की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, जानिए पहले मैच में खेलेंगे या नहीं?