---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: फाइनल में इतिहास रचेंगे सूर्यकुमार यादव? निशाने पर हैं रोहित-धोनी ये खास रिकॉर्ड

Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास साबित हो सकता है. उनके निशाने पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी के खास रिकॉर्ड हैं. अगर दुबई के मैदान पर स्काई का जलवा दिखा तो फिर वो करियर में खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 28, 2025 10:02
Asia Cup 2025, IND vs PAK Final
Asia Cup 2025, IND vs PAK Final

Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: सूर्यकुमार जब से टी20 के कप्तान बने हैं तब से टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में भारत ने 28 में से 24 मैच जीते हैं. अब सूर्या के सामने एशिया कप 2025 के फाइनल में बड़ा कमाल करने का मौका है. अगर सूर्या का जादू चला तो इतिहास रचा जाएगा. बल्ले से 2 छक्के लगाते ही वो रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे और टीम इंडिया को खिताब दिलाकर एक खास मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे.

एशिया कप 2025 में सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल का सफर तय किया है. जबकि पाकिस्तान छह में से 4 मैच जीतकर खिताबी जंग में जगह बना पाई है. एशिया कप के 41 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.

---विज्ञापन---

दुबई में रात 8 बजे से होने वाले इस फाइनल में सूर्यकुमार यादव अगर पाकिस्तान के खिलाफ 2 छक्के जड़ देते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 150 छक्के पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले टीम इंडिया के लिए यह मुकाम रोहित शर्मा ने हासिल किया है.

---विज्ञापन---

टी20 में 150 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा-205 छक्के
  • मोहम्मद वसीम (UAE) – 183 छक्के
  • मार्टिन गुप्टिल- 173 छक्के
  • जोस बटलर- 171 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव- 148 छक्के

एमएस धोनी की बराबरी करने का सुनहरा मौका

सूर्यकुमार यादव के पास इस फाइनल को जीतकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी करने का भी सुनहरा मौका है. अब तक पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की जीत का कारनामा अब तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने किया है, जिन्होंने साल 2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में टीम को खिताब दिलाया था, अब सूर्या के पास फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीतने का मौका है. अगर ऐसा हुआ तो वो धोनी के बाद ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर है बेहद खास

अगर सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 89 T20I मैचों की 84 पारियों में 2669 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 164.65 और औसत 37.59 है, इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. खास बात ये है कि सूर्या ने इस फॉर्मेट में 243 चौके और 148 छक्के लगाए हैं. अगर सभी T20 फॉर्मेट (आईपीएल और लीग्स मिलाकर) की बात करें तो सूर्या 331 मैचों में 8691 रन और 382 छक्के जड़ चुके हैं. वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद T20 क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की राह पर चला नेपाल का कप्तान, वेस्टइंडीज को हराकर किया बड़ा ऐलान

UPL 2025: टूर्नामेंट के पहले दिन इन 3 टीमों को बजा डंका, पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स की टीम

First published on: Sep 28, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.