Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले बीसीसीआई कुछ बड़े फैसले लेने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक्शन से एसीसी को भी बड़ा झटका लग सकता है. पाकिस्तान और भारत का ये मुकाबला भी इन विवादों की वजह से और भी मजेदार बनता जा रहा है. टीम इंडिया मैच में अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.
बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी एशिया कप 2025 में कोई भी बीसीसीआई का अधिकारी नहीं नजर आएगा. एशिया कप 2025 के लगभग सभी मुकाबलों में बीसीसीआई ने अपना अधिकारी नहीं भेजा है. इससे पहले फाइनल मुकाबले में बीसीसीआई के अधिकारी मौजूद नजर आते थे. बीसीसीआई के इस फैसले से एसीसी को भी बड़ा झटका लगेगा. एशिया कप में बीसीसीआई का बड़ा रोल रहता है. ऐसे में उनका इस तरह दूरी बनाना. भविष्य में भी एसीसी को नुकसान पहुंचा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दूरी बनाने के लिए बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला किया है. टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का रहा है.
🚨 ASIA CUP FINAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2025
No BCCI official will be on the ground for the India vs Pakistan Asia Cup final. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/OLxyELTpvu
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बॉयकॉट! तोड़ दी सालों की परंपरा
पाकिस्तान की टीम पर होगा ज्यादा दबाव
एसीसी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों में ही टीम इंडिया ने बेहद आसानी से जीत अपने नाम की है. ऐसे में फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम पर वापसी का ज्यादा दबाव होगा. विवादों के कारण भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मैच में ज्यादा दबाव महसूस करेंगे. सुपर 4 के मुकाबले में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी हदें पार कर दी थी. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार मैदान पर गेंद और बल्ले से उनका जवाब देना चाहेंगे. भारतीय फैंस को फिलहाल स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ अभिषेक- गिल नहीं पाकिस्तान को है टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज का भी खौफ, पाक दिग्गज ने खुद जारी की चेतावनी!