---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ashes Series: कब और कहां देख सकते हैं क्रिकेट की ब्लॉकबस्टर सीरीज? बेन स्टोक्स खत्म करना चाहेंगे 14 सालों का सूखा  

Ashes Series 2025-26: क्रिकेट की सबसे बड़ी और पुरानी सीरीज एशेज ही है. ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि उसके बाद भी दोनों ही टीमों के बीच ब्लॉकबस्टर सीरीज देखने को मिलने वाली है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 18, 2025 15:40
Ashes Series 2025-26
Ashes Series 2025-26

Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस भी इस सीरीज का बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वो जानना चाहते हैं कि ये सीरीज कब और कहां पर देख सकते हैं. इंग्लिश टीम पिछले 14 सालों से ऑस्ट्रेलिया में एशेज नहीं जीत पाई है. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स इस लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेंगे. 

कहां पर देख सकते हैं सीरीज? 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ब्लॉकबस्टर सीरीज को फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस जिओहॉटस्टार पर भी इस सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. पर्थ टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि पहले मैच में बहुत ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. कप्तान पैट कमिंस इंजरी के कारण पहले मैच का हिस्सा नहीं है. जिसके कारण स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट भी इंजरी के कारण ही बाहर हो गए हैं. 

---विज्ञापन---

यहां पर देखें एशेज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय
शुक्रवार, 21 नवम्बर 2025पहला टेस्टपर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 8:00 बजे
गुरुवार, 4 दिसम्बर 2025दूसरा टेस्टद गाबा, ब्रिस्बेनसुबह 9:30 बजे
बुधवार, 17 दिसम्बर 2025तीसरा टेस्टएडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 5:30 बजे
शुक्रवार, 26 दिसम्बर 2025चौथा टेस्टमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नसुबह 5:30 बजे
रविवार, 4 जनवरी 2026पाँचवाँ टेस्टसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 5:30 बजे

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कितनी गंभीर है कप्तान शुभमन गिल की इंजरी? बढ़ गई बीसीसीआई की टेंशन 

---विज्ञापन---

एशेज सीरीज के लिए दोनों टीमें के स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया (सिर्फ पहले टेस्ट के लिए): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, बीयू वेबस्टर.

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोस टांग, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला! आज का मैच करेगा किस्मत का फैसला 

First published on: Nov 18, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.