---विज्ञापन---

क्रिकेट

पिता ने कैंसर के चलते दम तोड़ा, फिर भी बेटे ने हौसला नहीं छोड़ा, तीसरे एशेज टेस्ट में शतक जड़कर दी भावुक श्रद्धांजलि

Alex Carey Tribute Father: एलेक्स कैरी ने एशेज 2025-26 के तीसरे मैच में शानदार पारी खेली और मुश्किल स्थिति से ऑस्ट्रेलिया को बाहर निकाला. उन्होंने अपने करियर में पहली बार एशेज में शतक जड़ा. एलेक्स ने कुछ महीनों पहले अपने पिता को खोया था और जोरदार शतक जड़ उन्होंने अब अपने पिता को ट्रिब्यूट दिया.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 17, 2025 13:32
Alex Carey Tribute Father
एलेक्स ने जड़ा जोरदार शतक

Alex Carey Tribute Father: एशेज 2025-26 के तीसरे मैच में एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिया. उन्होंने मुश्किल स्थिति में संभलकर बल्लेबाजी की और उनकी उस्मान ख्वाजा के साथ बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. ख्वाजा के आउट होने के बाद भी एलेक्स कैरी ने संभलकर बल्लेबाजी की और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ने में सफल हुए. एलेक्स कैरी ने सितंबर 2025 में अपने पिता को खोया था और उन्होंने बेहतरीन पारी खेलने के बाद पिता को भावुक श्रद्धांजलि दी.

एलेक्स कैरी ने शतक जड़ पिता को किया याद

एलेक्स कैरी ने अपने घर एडिलेड में सूझबूझ का शानदार प्रदर्शन किया और मुश्किल समय में आराम से बल्लेबाजी की. पिच पर टिकने के बाद कैरी ने शॉट्स लगाना शुरू किया. उन्होंने 143 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और 8 चौके शामिल थे. एलेक्स कैरी ने जब आपका शतक पूरा किया, तो उनकी खुशी देखने लायक थी.

---विज्ञापन---

उन्होंने हेलमेट निकालकर सेलिब्रेट किया और वो बेहद भावुक नजर आ रहे थे. उन्होंने सितंबर 2025 में अपने पिता गॉर्डन कैरी को खोया था, जो लंबे समय से कैंसर से लड़ाई कर रहे थे. कैरी ने आसमान को देखते हुए अपने पिता को याद किया और ये शतक उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित कर दी.

ये भी पढ़ें:- टूर्नामेंट के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

एलेक्स कैरी ने स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

स्टीव स्मिथ 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे. तीसरे एशेज टेस्ट का वो हिस्सा नहीं हैं और इसी बीच एलेक्स कैरी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. स्मिथ ने जहां 2025 में 8 मैचों में 51.50 के औसत से 618 रन बनाए. उन्होंने इस साल 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. अब एलेक्स कैरी ने अपनी शतकीय पारी से उन्हें पीछे छोड़ दिया. वो 10 मैचों में 671 रन बनाने में सफल हुए हैं, जहां उनका औसत 51.61 का रहा है. उन्होंने भी स्मिथ की तरह दो शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. स्मिथ की गैरमौजूदगी में कैरी का जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करना तारीफ का हकदार है.

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट से स्टीव स्मिथ क्यों हुए बाहर? मजबूरी में 38 साल के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया ने खिलाया

First published on: Dec 17, 2025 01:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.