Ab Devilliers Playing 11: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ऑलटाइम प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। डिविलियर्स ने अपनी इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और यहां तक जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा पांच ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को अपनी टीम में रखा है। 12वें खिलाड़ी के तौर पर एबी ने पूर्व कंगारू फास्ट बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा को चुना है।
डिविलियर्स ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट इलेवन
एबी डिविलियर्स अभी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की अगुवाई कर रहे हैं। मैच के बाद एक वीडियो में बात करते हुए डिविलियर्स ने ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11 का चुनाव किया। उन्होंने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन को चुना है। वहीं, नंबर तीन की पोजीशन के लिए एबी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिया। नंबर चार की जिम्मेदारी डिविलियर्स ने विराट कोहली के कंधों पर सौंपी है।
स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को भी साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी टीम में रखा है। हालांकि, एबी ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को अपनी टीम में नहीं रखा है। उन्होंने ब्रायन लारा को भी जगह नहीं दी है।
सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों को दी जगह
डिविलियर्स ने विकेटकीपर चुनने में काफी कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर में से किसी एक को अपनी टीम में रखने की बात कही। तेज गेंदबाज के तौर पर डिविलियर्स मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ को चुना है। आसिफ पर मैच फिक्सिंग के चलते साल 2010 में बैन लगा था। स्पिन विभाग में एबी ने मुथैया मुरलीधरन और महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी टीम में शामिल किया है।
एबी डिविलियर्स की ऑलटाइम प्लेइंग 11
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, धोनी/गिलक्रिस्ट/बाउचर, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न।