---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘रोहित शर्मा की याद तक नहीं आएगी’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने उड़ाए होश

Yashasvi Jaiswal Takeover Rohit Sharma Spot: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की. उन्होंने जायसवाल की तारीफ की और कहा कि वो सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यशस्वी जब वनडे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, तो शायद भारतीय फैंस को रोहित शर्मा की याद भी नहीं आएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 14, 2025 09:38
Yashasvi Jaiswal Takeover Rohit Sharma Spot
रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान

Rohit Sharma Won’t Missed: रोहित शर्मा अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंतिम समय में हैं. उन्होंने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले लिया है और अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया है और अब शुभमन गिल ये जिम्मेदारी संभालेंगे. रोहित वनडे में टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन कुछ समय में वो रिटायर हो सकते हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि यशस्वी जायसवाल उनकी जगह लेंगे.

‘रोहित शर्मा की याद तक नहीं…’

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल के बारे में बात की. उनका मानना है कि जायसवाल सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. उन्हें लगता है कि वो वनडे में भी गिल के साथ ओपनिंग करेंगे और अगर ऐसा हुआ, तो शायद फैंस रोहित को मिस भी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यशस्वी जायसवाल जल्द ही सभी फॉर्मेट में खेलेंगे. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रभावित किया है और शतक भी लगाया है. वो IPL में लगातार परफॉर्म कर रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का भी हिस्सा थे. इसके बाद शुभमन गिल लीडरशिप की जिम्मेदारी के कारण उनसे आगे निकल गए.’

---विज्ञापन---

चोपड़ा ने ये भी बताया कि अभिषेक शर्मा के बजाय यशस्वी जायसवाल को वनडे में पहले मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘गिल एशिया कप की टीम का हिस्सा थे लेकिन यशस्वी जायसवाल की बारी भी आएगी. आप उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करा सकते हैं. आप अभिषेक शर्मा के वनडे में शामिल होने के बारे में बात करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल की पहले मौका मिलना चाहिए. अगर वो गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, तो शायद लोगों को रोहित शर्मा की याद तक नहीं आए.’

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह तो दूर मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं आस पास, मोहम्मद सिराज ने सबको पछाड़ दिया

यशस्वी जायसवाल का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच पारी रन सर्वाधिक स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
टेस्ट 25472245214*49.8866.22612
वनडे 11151515.0068.1800
टी20 अंतर्राष्ट्रीय 232272310036.15164.3115

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली बुरी खबर, 2 स्टार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर 

First published on: Oct 14, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.