Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ये मैच 20 फरवरी को दुबई जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने की होगी। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है।
विराट कोहली बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 75.83 की औसत और 101.78 की स्ट्राइक रेट से 910 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और तीन अर्धशतक भी बनाए हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 90 रन और बना देते हैं तो इस टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इस लिस्ट में उनके बाद रोहित शर्मा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 17 वनडे पारियों में 786 रन बनाए हैं।
Yuvraj Singh said – “Virat Kohli is the Best player of our Generation”. (Star Sports). pic.twitter.com/zhEc511QFX
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 19, 2025
बन जाएंगे इस खास सूची का हिस्सा
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर के नाम है। उन्होंने 56 मैचों की 55 पारियों में 1508 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा (1206 रन) हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबरा और चौथे नंबर पर हैमिल्टन मसाकाद्जा (1189) हैं। पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर सनथ जयसूर्या (1030) हैं।
Virat Kohli in photoshoot session. 🐐 pic.twitter.com/fk9tHDKzOg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। (जरूरत पड़ने पर ये प्लेयर्स दुबई ट्रैवल करेंगे)