Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया का सामना अब पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो अपनी खामियों पर काम करने की जरूरत होगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत जरूर हासिल की है लेकिन कई गलतियां भी सामने आई हैं। आइए जानते हैं कि भारत को किन कमियों को सुधारने की जरूरत है।
फील्डिंग में करना होगा सुधार
दुबई में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 35 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की लचर फील्डिंग के चलते बांग्लादेशी बल्लेबाज 228 रन बनाने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने आसान से कैच छोड़े। इसके अलावा विकेट के पीछे केएल राहुल ने भी बल्लेबाजों को आउट करने के कई मौके गवाए। ऐसे में भारत को फील्डिंग में काम करने की जरूरत है नहीं तो पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
Rohit Sharma’s frustrated after that catch drop on Axar Patel’s hat-trick ball. Feel for bapu Axar Patel.#PAKvNZ #INDvsBAN #RohitSharma𓃵 #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/0WT5lWijFo
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) February 20, 2025
---विज्ञापन---
शमी का जोड़ीदार ढूंढना होगा
आईसीसी टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया लेकिन उनके साथी गेंदबाज हर्षित राणा उतने असरदार नजर नहीं आए। हर्षित राणा ने मैच में 3 विकेट जरूर हासिल किए लेकिन शुरुआती ओवरों में वो शमी जितने असरदार नजर नहीं आए। अर्शदीप सिंह के स्क्वाड में होने के बाद भी उनके प्लेइंग 11 में खेलने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को शमी के जोड़ीदार वाली गुत्थी भी सुलझानी होगी।
कुलदीप की फॉर्म बनी चिंता
बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी कुलदीप 2 मैचों में केवल 2 विकेट ही ले पाए थे। दुबई में स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर टीम को उनसे इससे कहीं ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिडिल ऑर्डर में कुलदीप की गेंदबाजी अहम भूमिका निभाएगी। ऐसे में उनका फॉर्म में वापसी करना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद गिल ने खोला राज, सीक्रेट मैसेज से बदली पारी