---विज्ञापन---

खेल

क्या वनडे से संन्यास लेने जा रहे हैं फखर जमान? पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई सच्चाई

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान बाहर हो गई है। टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 27, 2025 09:14

Fakhar Zaman: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रही है। टीम टूर्नामेंट के पहले दौरे से बाहर हो गई है। इसी बीच पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें हाल ही में सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वे यह कदम उठा सकते हैं।

हालांकि, फखर जमान ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि वे सभी प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहते हैं और एक महीने के भीतर राष्ट्रीय टीम में वापसी की योजना बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का रहा है निराशाजनक प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के हेड कोच आकिब जावेद को हटा सकती है।

---विज्ञापन---

फखर जमान ने अपने संन्यास की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने भी इस बारे में बहुत कुछ सुना है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वनडे मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है। मैं वनडे, टी20 और यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहता हूं।”

जमान ने किया था मिस्ट्री पोस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जमान ने एक मिस्ट्री पोस्ट भी किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फखर ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा था,”सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर का सम्मान और सपना है। मुझे गर्व के साथ कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है।”

उन्होंने आगे कहा, “दुर्भाग्य से मैं अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह ने कुछ अच्छा सोचा होगा। इस अवसर के लिए आभारी हूं। मैं घर से ही टीम का समर्थन करूंगा। यह केवल शुरुआत है, वापसी झटके से ज्यादा मजबूत होगी। पाकिस्तान जिंदाबाद।” फखर जमान ने 86 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 46.21 की औसत के साथ 3651 रन बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 27, 2025 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें