BCCI SGM: दो महीने के अंदर बीसीसीआई ने दूसरी स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है। एक मार्च को होने वाली इस मीटिंग में नए जॉइंट सेक्रेटरी चुना जाना है। तकरीबन एक महीने से यह पद खाली पड़ा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले महीने देवजीत सैकिया को जय शाह की जगह पर बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया था, जिसके बाद से यह कुर्सी खाली पड़ी हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संविधान के अनुसार, हर हाल में इस पद को 45 दिनों के अंदर भरना होगा।
बीसीसीआई ने बुलाई स्पेशल मीटिंग
बीसीसीआई ने जॉइंट सेक्रेटरी के खाली पद को भरने के लिए एक मार्च को स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है। नए सचिव देवजीत ने सभी स्टेट एसोसिएशन को एसजीएम को लेकर 6 फरवरी को नोटिस भेज दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मीटिंग मुंबई में बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में होगी। नियमों के हिसाब से स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाने के लिए सभी स्टेट एसोसिएशन को 21 दिन पहले नोटिस देना होता है। पिछली एसजीएम में हुए चुनाव में देवजीत सैकिया को बोर्ड का नया सचिव चुना गया था, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रभतेज सिंह भाटिया को सौंपी गई। दोनों को निर्विरोध चुना गया था।
Bcci SGM on March 1st to elect joint secy.
Notice- Special General Meeting (hereinafter referred to as “SGM) of the #BCCI which will be held at 12:00PM IST on March 1, 2025, at BCCI headquarters at Mumbai, to transact the business of Election and Induction of the Joint…
---विज्ञापन---— Nitin K Srivastav (@Nitin_sachin) February 7, 2025
Shri Devajit Saikia and Shri Prabhtej Singh Bhatia have been elected unopposed as BCCI’s Hon. Secretary and Hon. Treasurer. The election, led by Shri A. K. Joti, ex-CEC of India, took place today during the SGM at BCCI HQ, Mumbai. #BCCI #IndianCricket #SGM2025 #NCA pic.twitter.com/Kl27MEgOpD
— Nagaland Cricket Association (@Nagaland_CA) January 12, 2025
रेस में यह नाम
बीसीसीआई के नए जॉइंट सचिव के लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे नाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया का चल रहा है। वहीं, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ रोहन जेटली के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े संजय नायक भी रेस में मौजूद हैं। माना जा रहा कि सचिव और कोषाध्यक्ष की तरह ही जॉइंट सेक्रेटरी को भी चुनन के लिए कोई चुनाव नहीं कराया जाएगा।