---विज्ञापन---

खेल

वनडे सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jun 23, 2025 14:54

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। अब दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टीम में लिटन दास की वापसी हुई है। इसके अलावा कप्तानी का जिम्मा युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को दिया गया है।

दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

वनडे सीरीज के लिए लिटन दास के अलाना मोहम्मद नईम की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं। नईम लगभग दो साल से बांग्लादेश टीम से दूर थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है। नईम ने बांग्लादेश के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। हालांकि इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 11 मैचों में 618 रन बनाए थे, जिसका इनाम उन्हें मिल गया।

---विज्ञापन---

हाल ही में बांग्लादेश के 2 सीनियर खिलाड़ी महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास ले लिया था। इनकी जगह पर टीम में कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। वहीं दूसरी ओर, बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम और टैलेंटेड बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन को भी शामिल किया गया है। दोनों ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कप्तानी का जिम्मा मेहदी हसन मिराज को दिया गया है।

2 जुलाई से होगा आगाज

2 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी वनडे मैच 8 जुलाई को खेला जाना है। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी टी-20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद

First published on: Jun 23, 2025 02:42 PM

संबंधित खबरें