Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। पहला मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने अपने स्टार खिलाड़ी तस्कीन अहमद को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है। तस्कीन अहमद पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। लेकिन वह स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन आगामी मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
ऐसा रहा है करियर
बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट मैच में तस्कीन ने 15 टेस्ट मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा 73 वनडे मैच में 103 विकेट झटके हैं, जबकि 70 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 75 विकेट झटके हैं। तस्कीन तीनों ही प्रारूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।
बांग्लादेश और अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 29 अक्तूबर से खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
पहले मैच में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शौरभ, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा , हसन मुराद, सैयद खालिद अहमद।
खबर अपडेट हो रही है…
Victory for the Proteas! 🙌🏏
The boys have clinched the first Test against Bangladesh by 7 wickets, sealing the win with a dominant all-round performance! 💪
🇿🇦 A fantastic start to the series—onwards and upwards from here! 🏏🚀#WozaNawe #BePartOfIt #BANvsSA pic.twitter.com/zRQBye7min
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, डरा रहा 7 साल पुराना रिकॉर्ड