Babar Azam Flop Show: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपनी ही सरजमीं पर रन बनाने की कला भूल गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के जिस फॉर्मेट से बाबर को सबसे ज्यादा प्यार है, उसमें ही वह रनों के लिए तरस रहे हैं। घरेलू मैदानों पर ही बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर महज एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े। घरेलू धरती पर खेली पिछली 10 पारियों में बाबर एक बार भी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। शतक तो छोड़िए बाबर टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक लगाने को तड़प रहे हैं।
बाबर का फ्लॉप शो जारी
वेस्टइंडीज को पहली पारी में 163 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका महज 22 के स्कोर पर लग गया। विकेट गिरने के साथ ही बाबर आजम मैदान पर उतरे। मुल्तान के मैदान पर अपने स्टार बैटर से फैन्स बड़ी पारी की आस लगाए बैठे थे।
West Indies must have a VIP membership to Babar Azam’s wickets—8 single-digit scores, including 4 ducks! 🦆🔔
#BabarAzam #PAKvWIpic.twitter.com/UeB8rKqogh
---विज्ञापन---— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) January 25, 2025
हालांकि, बाबर हर किसी को निराश करके पवेलियन लौट गए। बाबर की पारी सिर्फ 5 गेंदों में ही खत्म हो गई। बाबर गुडाकेश मोती के स्पिन जाल में बुरी तरह से उलझकर रह गए और क्लीन बोल्ड होकर चलते बने। बाबर जैसे-तैसे महज अपना खाता ही खोल सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के स्टार का हाल बेहाल
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में खेलते हुए निराशाजनक रहा है। बाबर ने घरेलू सरजमीं पर खेली पिछली 10 पारियों में सिर्फ 140 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन रहा है। टेस्ट में खेली लास्ट 4 इनिंग्स में तो बाबर दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं और कुल मिलाकर महज 19 रन ही बना सके हैं। बाबर ने पाकिस्तान की धरती पर आखिरी बार टेस्ट में शतक साल 2022 में लगाया था। बाबर के घर में शर्मनाक रिकॉर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। बाबर का अगर यह फ्लॉप शो इसी तरह से जारी रहा, तो अपनी ही मेजबानी में पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को डिफेंड करना आसान नहीं होगा।