---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: वानखेडे में 17 साल के आयुष म्हात्रे का बड़ा धमाका, बैटिंग देख स्टेडियम में निकले ‘छोटे’ फैन के आंसू

Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 15 गेंदों पर 32 रन की आतिशी पारी खेली।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 21, 2025 10:40
Ayush Mhatre

Ayush Mhatre MI vs CSK: 20 अप्रैल की शाम वानखेड़े के मैदान पर 17 साल के आयुष म्हात्रे के लिए यादगार बन गई। आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार खेलने उतरे आयुष अपनी आतिशी बैटिंग से महफिल लूटने में सफल रहे। भले ही आयुष के बल्ले से 32 रन ही निकले, लेकिन उनके हर शॉट ने यह बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। आयुष ने 32 रन सिर्फ 15 गेंदों में बनाए और उनके बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स निकले। 17 वर्षीय बैटर की बल्लेबाजी को देखकर स्टैंड में मौजूद एक छोटे फैन की आंख में आंसू आ गए।

आयुष की बैटिंग देख रो पड़ा नन्हा फैन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरी। आयुष ने आते के साथ ही अपने इरादे जाहिर कर दिए और तीसरी ही बॉल पर सिक्स जमाया। खाता खुलने के साथ ही आयुष मानो निडर से हो गए और उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया। आयुष ने खासतौर पर दीपक चाहर के खिलाफ एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए। 32 रन की अपनी पारी में आयुष ने 28 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे। आयुष की बैटिंग को देखकर स्टैंड में मौजूद एक छोटे फैन की आंखें भर आई। यह फैन कोई और नहीं, बल्कि आयुष का कजिन भाई ही था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

मुंबई ने दर्ज की एकतरफा जीत

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 176 रन लगाए। 177 रनों के लक्ष्य को एमआई ने सिर्फ एक विकेट खोकर 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान हिटमैन ने 4 चौके और 6 सिक्स जमाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में नाबाद 68 रन जड़े।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 21, 2025 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें