Axar Patel Injury: आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी अचानक पटरी से उतर गई है। पिछले चार मैचों में से दिल्ली को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। दिल्ली को पिछले दो मैच अपने ही होम ग्राउंड पर गंवाने पड़े हैं। केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच में दिल्ली को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ-साथ कप्तान अक्षर पटेल की इंजरी ने भी टीम की टेंशन बढ़ा दी है। मैच के दौरान अक्षर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए ते और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। मैच के बाद अक्षर ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
अक्षर ने दिया इंजरी पर अपडेट
अक्षर पटेल ने मैच के बाद अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया, “प्रैक्टिस विकेट पर गेंद को रोकने के दौरान मेरी स्किन फट गई थी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब तीन से चार दिन का ब्रेक है और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं समय रहते हुए रिकवर हो जाऊंगा।” अक्षर का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रहा था। चार ओवर के स्पेल में अक्षर ने सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले थे।
🚨 Axar Patel injured his left hand while fielding during the DC vs KKR match, but still came out to bat despite the pain. Was it a brave move or a risky decision by the DC captain? #AxarPatel #DCvsKKR #IPL2025 #DelhiCapitals #KKR #TATAIPL #IPLInjuryUpdate #CaptainCourageous pic.twitter.com/9smHtPALPK
— IW247 (@iw247official) April 29, 2025
---विज्ञापन---
दरअसल, केकेआर की पारी के 18वें ओवर में अक्षर पॉवेल के एक शॉट को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। गेंद को रोकने के चक्कर में अक्षर अपनी उंगली को इंजर्ड करवा बैठे थे। इसके बाद उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, अक्षर इंजर्ड होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अक्षर ने 4 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए।
दिल्ली के खेमे में बढ़ी टेंशन
दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में लगातार दूसरी हार के बाद टेंशन का माहौल हो गया है। दिल्ली के अब 10 मैचों के बाद कुल 12 पॉइंट हैं। दिल्ली के अभी कुल 4 मैच बचे हुए हैं और इनमें से तीन में जीत ही अक्षर पटेल की सेना को प्लेऑफ का पक्का टिकट दिलाएगी। दिल्ली के लिहाज से अच्छी बात यह है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। अभिषेक पोरेल टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं, तो केएल राहुल का बल्ला भी जमकर गरजा है।
आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बतौर फिनिशर कई मैचों में अपना कमाल दिखाया है। गेंद से स्टार्क लय में दिखाई दिए हैं, तो कुलदीप की फिरकी का जादू भी खूब चला है। हालांकि, अगर दिल्ली को अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करनी है, तो टीम को एकजुट होकर अगले कुछ मैचों में जोरदार खेल दिखाना होगा।