---विज्ञापन---

खेल

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इंजरी की वजह से स्टार गेंदबाज बाहर, एलिसा हीली को मिली कमान

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का ऐलान हो गया है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान एलिसा हीली के हाथों में सौंपी गई है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Dec 28, 2024 15:17
Alysa Healy

Australia Squad Ashes: महिला एशेज सीरीज के व्हाइट बॉल लेग के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी-20 मैचों के लिए टीम की बागडोर एलिसा हीली के हाथों में सौंपा गया है। वहीं, स्पिन गेंदबाज सोफी मोलिनक्स इंजरी की वजह से इस सीरीज में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। मोलिनक्स को घुटने की सर्जरी से गुजरना होगा। ताहिला मैक्ग्रा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली जॉर्जिया वोल को टीम में जगह दी गई है। ग्रेस हैरिस को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का ऐलान हो गया है। एलिसी हीली को टीम की कैप्टेंसी सौंपी गई है। बल्लेबाजी में एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्गा, बेथ मूनी धमाल मचाती हुई नजर आएंगी। वहीं, एलिसा पैरी पर गेंद और बल्ले दोनों से टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में किम गार्थ, मेग शट, एनाबेल सदरलैंड रंग जमाती हुई दिखाई देंगी। हालांकि, इंजरी के चलते सोफी मोलिनक्स टीम में जगह नहीं बना सकी हैं। मोलिनक्स को घुटने की सर्जरी से गुजरना होगा।

---विज्ञापन---

एशेज सीरीज का शेड्यूल

महिला एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे, 3 टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच में भिड़ती हुई नजर आएंगी। सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरे एकदिवसीय मैच 14 और आखिरी वनडे मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। 50 ओवर के फॉर्मेट के बाद फटाफट क्रिकेट का रोमांच चालू होगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 जनवरी को खेला जाएगा।

वहीं, दूसरे मैच 23 और तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 30 जनवरी से खेला जाएगा। इकलौते टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान अगले महीने हो सकता है।

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (वनडे और टी-20)

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस (केवल टी20), ताहिला मैक्ग्रा (उपकप्तान), बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शुट्ट , एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 28, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें