Australia vs England Head To Head: पाकिस्तान में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। फैंस को निश्चित तौर पर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार है। लेकिन उससे पहले फैंस को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट राइवलरी क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता मानी जाती है। यह जंग 19वीं सदी में शुरू हुई थी और आज तक क्रिकेट प्रेमियों के बीच रोमांच और उत्साह बनाए रखती है।
भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज हारने के बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पर दबाव है। टीम पिछली चार वनडे सीरीज हार चुकी है। ऐसे में टीम जीत की राह पर लौटने और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर ध्यान देगी। टीम को अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि पेसर जोफ्रा आर्चर की वापसी उनके बॉलिंग अटैक को काफी बढ़ावा देगी।
Gadafi Stadium Lahore is ready to host big Match between Australia and England.
ARE YOU READY FOR BIG GAME? pic.twitter.com/K5xrWTCAFX
---विज्ञापन---— Muhammad Muavia (@iamMK_46) February 22, 2025
स्टीव स्मिथ की अगुवाई में उतरेगी कंगारू टीम
दूसरी ओर स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम की राह आसान नहीं रहने वाली है, जहां टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। हालांकि ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन की मौजूदगी में कंगारू टीम किसी भी टीम को चुनौती देने की क्षमता रखती है। टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान की परिस्थितियों में ढलना जरूरी होगा, क्योंकि उनके कई खिलाड़ी वहां की पिचों से परिचित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति, भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
पहली बार गद्दाफी स्टेडियम में खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहली बार गद्दाफी स्टेडियम में किसी वनडे मैच में आमने-सामने होंगे। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए सीम मूवमेंट कम होगा, जिससे बल्लेबाज को बाउंस और स्पीड का सामने से दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा सकती है।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 160 वनडे मैचों में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 90 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड 65 बार मैच जीतने में कामयाब रहा है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें: CT 2025: फ्री में कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच? जानें पूरी डिटेल्स