Asia Cup 2025 PAK vs SL Live Streaming: एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का तीसरा मैच खेला जाएगा। सुपर-4 में अभी तक ये दोनों टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं और दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जहां टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था। अब दोनों टीमों को अपनी सुपर-4 की पहली जीत की तलाश है। जो भी टीम आज का मैच हार जाएगी उसके लिए एशिया कप 2025 में आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
कब, कहां खेला जाएगा पाकिस्तान-श्रीलंका मैच?
एशिया कप 2025 में सुपर-4 का तीसरा मैच आज यानी 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैन कोड पर होगी, जहां आप मैच का आनंद ले सकते हैं।
🚨 PAKISTAN FIXTURES IN SUPER 4 🚨
21st Sep – vs India – Dubai.
23rd Sep – vs Sri Lanka – Abu Dhabi.
25th Sep – vs Bangladesh – Dubai. pic.twitter.com/JSPdD2kkFG---विज्ञापन---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 18, 2025
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को दिखाए तारे, मुकाबले में लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन
दोनों टीमों का हेड टू हेड
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 23 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को 10 मैचों में जीत मिल पाई है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी नजर आता है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2022 में टी20 मैच खेला गया था, उसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोई भी टी20 मैच नहीं खेला गया है।
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद हैरिस, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, अबरार अहमद।
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिरा, नुवान तुषारा।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: साहिबजादा फरहान ने पार की बदतमीजी की सभी हदें, बेशर्मी के साथ बताया क्यों किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन