---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप के कमेंट्री पैनल में किस-किस पाकिस्तानी को मिली जगह? भारतीय दिग्गजों के साथ करते दिखेंगे क्रिकेट पर टिप्पणी

एशिया कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के कमेंट्री पैनल में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Sep 9, 2025 09:40
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज आज से अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच के साथ होने जा रहा है। इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनको 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है जो 10 सितंबर से अपना एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ दुबई में होगा। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर कमेंट्री पैनल में भारतीय दिग्गजों के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप 2025 के कमेंट्री पैनल में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शामिल हैं।

---विज्ञापन---

इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को कमेंट्री पैनल में मिली जगह

एशिया कप का लाइव प्रसारण इस बार सोनी लाइव पर होने वाला है। सोनी लाइव अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। जिसके लिए भारत-पाकिस्तान समेत कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को कमेंट्री पैनल में चुना गया है। पाकिस्तान की तरफ से बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे, जहां उनके साथ पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री, रॉबिन उथप्पा, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल रहेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले और नासिर हुसैन शामिल हैं।

इसके अलावा हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम और पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को शामिल किया गया है। वहीं तमिल कमेंट्री पैनल में भरच अरुण और डब्ल्यूवी रमन जैसे दिग्गज शामिल रहेंगे।

14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर महामुकाबला होने वाला है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का करोड़ों क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पहली बार दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। जहां इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है तो वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय! कोच ने किया बड़ा ऐलान

First published on: Sep 09, 2025 09:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.