Argentina Win Copa America: कोपा अमेरिका का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर 16वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की। एक समय मैच में कोलंबिया का दबदबा दिख रहा था, लेकिन मैच के आखिर में अर्जेंटीना ने गोल करके फाइनल को जीत लिया।
112वें मिनट में आया मैच का पहला गोल
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच की 111 मिनट तक दोनों टीम की तरफ से कोई गोल देखने को नहीं मिला था। इसके बाद मैच के 112वें मिनट में लौटरो मार्टिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना को चैंपियन बना दिया। इसके साथ कोलंबिया की दूसरी बार इस खिताब को जीतने की उम्मीदें भी टूट गई।
16 TIME COPA AMERICA CHAMPIONS 🏆 pic.twitter.com/ewCeTK7NLX
— Leo Messi 🔟 Fan Club (@WeAreMessi) July 15, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Euro 2024 Final: टी20 और टेस्ट से हुई फुटबॉल की तुलना, हार के बाद जूड बेलिंगहैम का बड़ा बयान
LIONEL MESSI HAS WON THE COPA AMÉRICA FOR THE SECOND TIME IN A ROW WITH A WORLD CUP IN BETWEEN! 🇦🇷🌟
THE GREATEST PLAYER OF ALL TIME! pic.twitter.com/ebd4QiOiv1
— 𝐀𝐅𝐂 𝐀𝐉𝐀𝐗 💎 (@TheEuropeanLad) July 15, 2024
इस खिलाड़ी के करियर का हुआ अंत
कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद अब अर्जेंटीना के एंजेल डि मारिया के करियर का भी अंत हो गया है। एंजेल डि मारिया ने पिछले साल संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद ये उनका आखिरी टूर्नामेंट था। अप एंजेल डि मारिया ने अर्जेंटीना के चैंपियन बनने के साथ अपने करियर पर विराम लगा दिया है।
Thank you for everything di Maria !! 🫶🇦🇷pic.twitter.com/E7mpv97u4W
— Messi Media (@LeoMessiMedia) July 15, 2024
शानदार रहा एंजेल डि मारिया करियर
एंजेल डि मारिया ने अपने करियर में अर्जेंटीना के लिए 144 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 31 गोल किए। साल 2022 में विश्व कप विजेता जीता, कोपा अमेरिका 2021 जीता। इसके अलावा साल 2008 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का भी एंजेल डि मारिया हिस्सा रहे थे।
THE MOMENT WE’VE ALL BEEN WAITING FOR ✨👏
LEO MESSI AND ARGENTINA LIFT THE COPA AMÉRICA TROPHY 🇦🇷🏆 pic.twitter.com/AX3N8z2D5v
— FOX Soccer (@FOXSoccer) July 15, 2024
ये भी पढ़ें:- Euro 2024 Final: स्पेन की ऐतिहासिक जीत, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ रचा इतिहास, लिस्ट में विराट कोहली आगे