India vs Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से क्रिकेट का प्रभावित होने का दौर जारी है। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को सस्पेंड करने को मजबूर हुआ। पीसीबी ने अब सीमा पार बढ़ते तनाव के कारण देश में सभी मेंस घरेलू टूर्नामेंट्स को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-II, क्षेत्रीय अंतर-जिला चैलेंज कप और अंतर-जिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट शामिल है।
‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार, शनिवार को जारी एक बयान में पीसीबी ने कंफर्म किया कि कि तीनों टूर्नामेंट वहीं से फिर से शुरू होंगे, जहां से उन्हें रोका गया था। बोर्ड के मुताबिक टूर्नामेंट के संशोधित शेड्यूल की जल्द ही घोषणा की जाएगी। यह फैसला पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन आया है, जिसके सिर्फ आठ मैच बचे हैं। पीसीबी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिशों के बाद निलंबन के पीछे पाकिस्तान-भारत सीमा पर बिगड़ती स्थिति को कारण बताया।
PCB has indefinitely suspended PSL 2025 citing security concerns, claiming India fired missiles and drones. UAE also refused to host remaining PSL matches, forcing Pakistan to cancel the league. #IndiaPakistan pic.twitter.com/3HqFcUtoLT
— Ayush Bisht (@ayushbisht1290) May 10, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड जाएंगे या नहीं Virat Kohli? संन्यास की अटकलों के बीच BCCI से जारी है बातचीत!
दिलचस्प बात यह है कि यह फैसला पीसीबी द्वारा पीएसएल के बचे हुए मैचों को यूएई में ट्रांसफर करने की योजना की घोषणा के 24 घंटे से भी कम समय बाद आया है। अभी भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पीएसएल कब फिर से शुरू होगा।
इस बीच, पाकिस्तान में बांग्लादेश की निर्धारित टी-20 सीरीज पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा कि वह दौरे के संबंध में पीसीबी के साथ लगातार बात कर रहा है, जो 21 मई से लाहौर और फैसलाबाद में शुरू होने वाला है। हालांकि, क्षेत्र में बढ़ते राजनीतिक तनाव ने दौरे पर संदेह पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेस की साझा की तस्वीरें, पड़ोसी मुल्क को लगेगी मिर्ची