---विज्ञापन---

खेल

10 महीने बाद घर पर वनडे मैच खेलते दिखेंगे रोहित-विराट, पिछली सीरीज में कैसा था प्रदर्शन?

India vs England: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मौका मिला है. रोहित और विराट ने आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर 10 महीने पहले वनडे क्रिकेट खेला था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 23, 2025 18:33

India vs England: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 23 नवंबर को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मौका मिला है. दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे. लगभग 10 महीने बाद दोनों का जलवा दिखेगा.

रोहित-विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया था धमाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने 122 रन बनाए थे. उन्होंने दूसरे मैच में शतक भी जमाया था. इसके अलावा विराट कोहली ने भी भारतीय सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ही फरवरी 2025 में खेली थी, जिसमें उन्होंने 54 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

30 नवंबर से आगाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना है. वहीं, तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

---विज्ञापन---
मैचतारीखमुकाबला
पहला वनडे30 नवंबरभारत vs साउथ अफ्रीका
दूसरा वनडे3 दिसंबरभारत vs साउथ अफ्रीका
तीसरा वनडे6 दिसंबरभारत vs साउथ अफ्रीका

आखिरी वनडे सीरीज में कैसा रहा था प्रदर्शन?

रोहित-विराट ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली थी. उन्होंने 3 मैचों में 101 की औसत के साथ 202 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल है. वहीं, विराट कोहली ने 3 मैचों में 37 की औसत के साथ 74 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले कप्तान बने संजू सैमसन, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: लो आ गई डेट, इस दिन होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐलान! पूरी हो गई सारी तैयारी 

First published on: Nov 23, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.