---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की जर्सी लॉन्च, यहां देखें वीडियो

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम नई जर्सी सामने आ चुकी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जर्सी लॉन्चिंग का वीडियो शेयर किया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 30, 2025 14:37
afghanistan cricket team
afghanistan cricket team

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा। जिसको लेकर लगभग सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है लेकिन अभी तक इस टूर्मामेंट को लेकर केवल एक ही टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च की है। जिसका वीडियो सामने आ चुका है।

अफगानिस्तान ने लॉन्च की जर्सी

अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है। इस टीम ने ही सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च की है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो जारी करके टीम की जर्सी को लॉन्च किया है। यह जर्सी इसलिए खास है क्योंकि यह अफगानिस्तान के एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतीक ऐतिहासिक जाम मीनार से प्रेरित है। अफगानिस्तान ने साल 2023 वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके और शीर्ष आठ में रहकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: 38 साल की उम्र में उस्मान ख्वाजा ने जड़ा दोहरा शतक, बने इस खास इस लिस्ट का हिस्सा

क्या है जर्सी की खासियत?

जर्सी का डिजाइन जाम मीनार से प्रेरित है, जो लगभग 800 वर्षों से फिरुजकुह में खड़ी है। हरिरोड नदी के किनारे स्थित, मीनार 65 मीटर ऊँची है, जो अफगानिस्तान की समृद्ध विरासत को दर्शाती है। जर्सी के डिजाइन में जाम मीनार के पैटर्न के साथ नस्ख सुलेख को जोड़ा गया है, जो एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अली खिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीद अहमद, एएम गजनफर, नवीद जादरान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ीं भारत की मुश्किलें, अब क्या करेंगे रोहित शर्मा और गंभीर?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 30, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें