TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Astro Tips: क्यों कहते हैं ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’, क्या सच में तीन लोगों के होने से बिगड़ जाता है काम, जानें

Astro Tips: अगर तीन लोग किसी काम के लिए जाते हैं तो उन्हें अक्सर मना किया जाता है. इसको लेकर एक कहावत है 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'. आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है और क्या तीन लोगों के होने से कोई काम बिगड़ जाता है चलिए जानते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Astro Tips: लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि, तीन लोगों के होने से कोई काम सफल नहीं होता है और यह बिगड़ जाता है. तीन लोगों के होने पर काम बिगड़ने को लेकर एक कहावत 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' है. क्या आप जानते हैं कि, ऐसा क्यों कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, किसी शुभ कार्य के लिए तीन लोगों को नहीं जाना चाहिए. बड़े-बुजुर्ग अक्सर इस बात को कहते हैं. यह पुरानी मान्यता है जो लंबे समय से चली आ रही है. इसके पीछे क्या वजह है चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?

कई मामलों में अशुभ है 3 अंक

3 अंक को कई मामलों में अशुभ माना जाता है. किसी को खाना परोसते समय तीन रोटी नहीं देनी चाहिए. पूजा-पाठ के दौरान तीन लोगों का साथ में बैठना वर्जित होता है. अगर लड़का या लड़की के लिए रिश्ता देखने जाते हैं तो तीन लोग नहीं जाते हैं. इन सभी कारणों से तीन नंबर को लोग अशुभ मानते हैं. हालांकि, तीन लोगों के एकसाथ कुछ काम करने को लेकर कई सामान्य कारण हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Vastu Tips: पानी में इन चीजों को मिलाकर नहाने से बदलेगा लक, खूब करेंगे तरक्की

---विज्ञापन---

क्यों होता है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा?

अगर कोई काम तीन लोग करने जाते हैं तो मतभेद की संभावना रहती है. दो लोगों में अच्छे से तालमेल हो सकता है लेकिन 3 के होने पर मतभेद होता है. तीन लोगों के होने पर बातचीत होने पर एकाग्रता में बाधा पड़ती है. इन्हीं कारणों से तीन को अशुभ माना जाता है.

अंक 3 की धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 3 अंक को अशुभ नहीं माना जाता है. यह अत्यंत शुभ और शक्तिशाली मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि, 3 अंक हिंदू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु, महेश यानी त्रिदेव और तीन वेदों का प्रतिनिधित्व करता है. भगवान शिव जी का त्रिशूल भी 3 भागों में बंटा हुआ है. तीन अंक को अशुभ नहीं माना जाता है. लोग सामान्य कारणों की वजह से तीन के अंक को अशुभ मानते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---