Shani Dosh Upay: साल 2026 में शनि ग्रह की स्थिति की बात करें तो शनि पूरे वर्ष मीन राशि में विराजमान रहेंगे. पिछले साल 2025 में शनि ग्रह 29 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में आए हैं. शनि 7 मार्च 2026 से 13 अप्रैल 2026 तक अस्त अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 13 अप्रैल 2026 को शनि उदय होंगे. 27 जुलाई 2026 से लेकर 11 दिसंबर 2026 तक शनि वक्री चाल चलेंगे. इसके बाद शनि मार्गी हो जाएंगे.
2026 में मेष राशि वाले लोग शनि की साढ़े साती के पहले चरण में रहेंगे. मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण होगा. कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का तीसरा अंतिम चरण होगा. धनु और सिंह राशि के जातकों पर पूरे साल शनि की ढैय्या का असर रहेगा. शनि देव को प्रसन्न करने और अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए सभी राशियों के जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Mangal Gochar 2026: मंगल के गोचर से इन राशियों का बढ़ेगा गुडलक, निवेश से होगा लाभ और मिलेगी अच्छी नौकरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









