---विज्ञापन---

Religion

लोगों की बात का बुरा न लगे और फर्क न पड़े, क्या ये संभव है? जानें प्रेमानंद महाराज से

बहुत से ऐसे लोग हैं जो काफी जल्दी लोगों की बात का बुरा मान जाते हैं। इससे संबंधित एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया तो आइए जानते हैं इस विषय पर प्रेमानंद ने क्या कहां।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 17:34

Premanand Maharaj Viral Video: ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत जल्दी बातों को दिल पर ले लेते हैं, फिर उन बातों को सोचकर परेशान भी हो जाते हैं। इसी विषय पर एक व्यक्ति ने महाराज से पूछा कि अगर कोई हमारे बारे में बुरा-भला कहता है, तो ऐसा क्या करें कि लोगों की बातों पर ध्यान न जाए और न ही उनकी बातों का बुरा लगे। इस विषय पर प्रेमानंद महाराज ने काफी सहजता और नम्रता से क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।

प्रेमानंद महाराज बोले लौकिक दृष्टि से अगर कोई पागल व्यक्ति ईंट मारे या कुछ भी गलत करे आपके साथ लेकिन आप उसे पलटकर कुछ न बोलें उसे क्षमा करें उसे दंड न दें और न ही वापस उसे गाली दें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो यही आपके अंदर की सच्ची भक्ति को दर्शाता है। कोशिश करिए कि अपने आप को किसी की बातों से दुख न लगने दें। महाराज का कहना है कि अगर किसी की ज़ुबान गंदी है तो उसकी बातों को टाल दें। प्रेमानंद महाराज यह भी कहते हैं कि सब में परमात्मा विराजमान हैं तो हमें किसी को भी बुरा-भला कहने का कोई हक नहीं है।

---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज यह समझाते हैं कि बेटा इस संसार में अगर हम अच्छे हैं फिर भी कुछ लोग बुरा कहेंगे और अगर हम बुरे हैं तो भी कुछ लोग अच्छा कहेंगे। यह दुनिया की रीत है। संत तो कहते हैं जग में निंदा को अमृत समझो क्योंकि निंदा करने वाला तुम्हारे दोष बताकर तुम्हें सुधारने का अवसर देता है। हमें अपने जीवन को ऐसा बनाना है कि चाहे कोई कुछ भी कहे हमारे अंतःकरण में शांति और भगवद्भक्ति बनी रहे। इसके साथ ही हमें किसी की भी बात का फर्क न पड़े।

---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज अक्सर कहते हैं बेटा जो भगवान से जुड़ गया, उसे दुनिया की बातों से क्या लेना-देना? जब हम ठाकुर जी की सेवा में रत होते हैं तो निंदा-स्तुति, मान-अपमान सब तुच्छ लगने लगते हैं। इसलिए बुरा बोलने वालों से बचने का उपाय यही है कि हम उनके शब्दों को मन में न रखें और अपना ध्यान भगवान के नाम, सेवा और सत्संग में लगाएं। जब हमारा जीवन सच्चाई और भक्ति से भरा होगा, तब समय के साथ निंदा भी प्रशंसा में बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिना गलती के दोषी ठहराने पर क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

 

 

First published on: Apr 30, 2025 05:34 PM

संबंधित खबरें