---विज्ञापन---

Religion

Money Vastu Tips: सैलरी नहीं बढ़ रही है? अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, मिलेगा जबरदस्त इंक्रीमेंट

Money Vastu Tips: नौकरी में मेहनत के बावजूद प्रमोशन या सैलरी हाइक क्यों अटक जाती है? क्या आपके घर-कार्यालय की ऊर्जा ही आपकी तरक्की रोक रही है? जानिए वे 5 सरल और प्रैक्टिकल मनी-वास्तु उपाय, जो सकारात्मकता बढ़ाकर आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव ला सकते हैं।

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 15, 2025 13:34
money-vastu-tips-for-salary-hike

Money Vastu Tips: नौकरी में मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन कई बार प्रमोशन और सैलरी हाइक रुक-सी जाती है। ऐसे में वास्तु और पारंपरिक उपाय मानसिक शांति देने के साथ सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यहां पढ़ें बेहद आसान, प्रैक्टिकल और असरदार मनी-वास्तु टिप्स, जिन्हें अपनाकर आर्थिक स्थिति में बदलाव महसूस किया जा सकता है। आइए जानते हैं, 5 आसान वास्तु उपाय जिससे आपकी सैलरी बढ़ सकती है।

शुक्रवार को करें पीपल पूजन

अगर लंबे समय से सैलरी नहीं बढ़ रही है, तो शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मिठाई और पानी रखकर उसकी परिक्रमा करें। माना जाता है कि इससे काम में रुकावटें दूर होती हैं और धन लाभ के अवसर बढ़ते हैं। पूजा के बाद किसी जरूरतमंद को भोजन कराना भी शुभ माना जाता है।

---विज्ञापन---

घर में लगाएं पीपल का छोटा पौधा

घर या ऑफिस की बालकनी में छोटा पीपल पौधा लगाना भी लाभकारी माना गया है। यह स्थान की ऊर्जा को शांत और स्थिर रखता है। पौधे को रोज सुबह धूप दिखाएं। इससे आपकी निर्णय क्षमता में सुधार होगा और काम सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों की दक्षता बढ़ने से उनकी अच्छी इंक्रीमेंट हो सकती है।

नीम की टहनी के उपाय

अगर कर्ज सिर नहीं छोड़ रहा, तो शुक्रवार को नीम की साफ की गई टहनी को शीशे के बर्तन में नमक मिले पानी में रखें। यह नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है और आर्थिक दबाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। इस बर्तन को बेडरूम या वॉशरूम में न रखें। इसे घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखना बेहतर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: हथेली ये लकी की लाइन बताती है, लाइफ पार्टनर होगा अमीर और केयरिंग

करें सफेद मिठाई का दान

कहते हैं कि शुक्रवार को बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करने से घर में संपत्ति, शांति और स्थिरता आती है। यह उपाय घर के वातावरण को भी पवित्र बनाए रखता है। दान के साथ मीठे शब्द भी बोलें। सकारात्मक संकल्प आपके मन को और मजबूत करते हैं।

लक्ष्मीजी के विशेष चित्र की पूजा

अगर बिज़नेस में धन की वृद्धि रोक गई है, तो शुक्रवार को गुलाबी फूलों पर बैठी मां लक्ष्मी का चित्र ऑफिस या दुकान में स्थापित करें। इसके बाद गुलाब का इत्र चढ़ाएं और वही इत्र लगाकर काम पर जाएं। चित्र को दक्षिण दिशा से बचाकर पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाएं। इससे धन का प्रवाह मजबूत होता है।

रुका धन वापस लाने का उपाय

यदि किसी ने आपका पैसा रोक रखा है, तो शुक्रवार के दिन गरीबों में मिठाई, कपड़े या भोजन बांटना बेहद शुभ माना गया है। इससे कर्मों का संतुलन बनता है और अटके हुए काम तेजी से बनने लगते हैं। अपने वर्क प्लेस को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करें।

ये भी करें

  • टेबल पर बिखरे कागज तुरंत हटाएं।
  • उत्तर दिशा में बैठकर काम करने की कोशिश करें।
  • लैपटॉप के पास एक छोटा क्रिस्टल ग्लोब रखें। यह अवसरों को आकर्षित करता है।

ये भी पढ़ें: Astrology Secrets: ये राशियां बनाती हैं सुपर स्ट्रॉन्ग जोड़ी, जानें रिश्तों की ज्योतिषीय केमिस्ट्री

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 15, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.