Kaalchakra Today 24 October 2025: आज 23 अक्टूबर 2025 को देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन बहनें अपने भाई का तिलक करके उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जिसके बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है और उसके खुशहाल जीवन की प्रार्थना करता है. हालांकि, यह पर्व केवल तिलक या उपहार के आदान-प्रदान का नहीं है बल्कि भाई-बहन एक दूसरे से आजीवन साथ, सुरक्षा और स्नेह का वादा भी करते हैं. इसके अलावा भाई दूज के पावन दिन यदि बहनें कुछ विशेष उपाय करती हैं तो उनके भाई के जीवन में खुशहाली का आगमन होता है. साथ ही तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको भाई दूज पर करने वाले उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
जल्दी विवाह करने का उपाय
भाई का जल्दी विवाह हो जाए और उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिले, इसके लिए बहनें अपने भाइयों का सफेद चंदन से तिलक करें. साथ ही भाई के हाथ पर 16 बार कलावा लपेटें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें और गाय को गुड़ खिलाएं. इस उपाय से आपके भाई की शादी जल्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: ज्लद चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, तुला राशि में बनेगी बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति
खुशहाल मैरिड लाइफ का उपाय
यदि आपके भाई की शादी हो चुकी है लेकिन उनकी मैरिड लाइफ में परेशानियां चल रही हैं तो हल्दी में अक्षत मिलाकर उनका तिलक करें. साथ ही उनके हाथ पर पीला कलावा 7 बार लपेटें. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इस उपाय से आपके भाई की मैरिड लाइफ में खुशहाली बनी रहेगी.
तरक्की पाने का उपाय
भाई की तरक्की के लिए बहनें आज उनका हनुमान जी के चरणों में अर्पित सिंदूर से तिलक करें. उनके हाथ पर सात बार कलावा लपेटें. इसके बाद दुर्गा कवच या अर्गला स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा किसी मंदिर में चावल का दान करें. इस उपाय से आपके भाई की तरक्की में आ रही बाधाएं कम होंगी.
अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का उपाय
भाई की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए आज बहनें भाई दूज के पावन दिन उनका अष्टगंध या केसर से तिलक करें. साथ ही उनके हाथ पर आठ बार कलावा लपेटें. इसके बाद शाम में घर की दक्षिण दिशा में तेल का चौमुखी दीपक जलाएं और किसी मंदिर में फल का दान करें. इस उपाय से आपके भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
यदि आप भाई दूज के अन्य उपायों के बारे मई जानना चाहते हैं तो उनके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025 Date: नहाय-खाय, खरना से उषा अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा के सभी दिन की सही डेट और समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










