---विज्ञापन---

Religion

Hariyali Teej 2025: आज हरियाली तीज पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा मनचाहा वर

Hariyali Teej Vrat: आज 27 जुलाई 2025, वार रविवार को सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, जिसे हरियाली तीज के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। आज शंकर-गौरी जी की पूजा करने के साथ-साथ महिलाओं द्वारा व्रत भी रखा जाता है। आइए अब जानते हैं हरियाली तीज के व्रत की पूजा का मुहूर्त, विधि, मंत्र और आरती के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Jul 27, 2025 08:19
Hariyali Teej 2025 Vrat
Credit- Pexels

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज को हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है, जो कि सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्राचीन काल में इसी तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इस त्योहार से सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं की खास आस्था जुड़ी है क्योंकि वो हरियाली तीज का व्रत रखती हैं। मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं यदि सच्चे मन से हरियाली तीज का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है। जबकि पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिन महिलाएं ये व्रत रखती हैं।

द्रिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 26 जुलाई 2025, वार शनिवार को देर रात 10 बजकर 41 मिनट से सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ हो गया है, जिसका समापन आज 27 जुलाई 2025, वार रविवार की रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगा। इसलिए आज 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej Puja

हरियाली तीज के मंत्र

Hariyali Teej Mantra

हरियाली तीज की पूजा विधि

  • ब्रह्म मुहूर्त से पहले उठें।
  • स्नान आदि कार्य करने के बाद हरे रंग की साड़ी पहनें और सोलह श्रृंगार करें।
  • शिव मंदिर जाएं या घर के मंदिर में एक चौकी रखें, उसके ऊपर शिव जी और देवी पार्वती की मिट्टी से बनी मूर्ति स्थापित करें।।
  • हाथ में अक्षत या जल लेकर व्रत का संकल्प लें।
  • गणेश जी की पूजा करने के बाद भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें।
  • महादेव को फल, फूल, भांग, धतूरा, बेल पत्र, अक्षत, गंध, धूप और वस्त्र अर्पित करें।
  • देवी पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, फल, फूल, अक्षत, दीप, धूप, गंध और मिठाई आदि अर्पित करें।
  • इस दौरान शिव मंत्रों का जाप करें।
  • हरियाली तीज के व्रत की कथा पढ़ें या सुनें।
  • देवी-देवताओं की आरती करें।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: निर्जला नहीं रह पाएं तो कैसे रखें उपवास, जानें क्या खा सकती हैं और क्या नहीं?

---विज्ञापन---

Hariyali Teej Aarti

हरियाली तीज के व्रत के नियम

  • व्रती को दिन में नहीं सोना चाहिए।
  • काले रंग की चीजों को धारण करने से बचें।
  • अगर व्रत का संकल्प लिया है तो उसे बीच में न तोड़ें।
  • पूरे दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
  • नकारात्मक चीजों से दूर रहें।
  • व्रत वाले दिन नाखून और बाल काटना अशुभ माना जाता है।
  • विवाहित और अविवाहित महिलाओं को बाल बांधकर और सिर ढककर पूजा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: अनजाने में टूट जाए हरियाली तीज का व्रत तो करें ये 3 उपाय, नहीं लगेगा पाप

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 27, 2025 08:19 AM

संबंधित खबरें