---विज्ञापन---

Religion

Hariyali Teej 2025: अनजाने में टूट जाए हरियाली तीज का व्रत तो करें ये 3 उपाय, नहीं लगेगा पाप

Hariyali Teej Vrat Upay: क्या आपसे भी हरियाली तीज का व्रत गलती में टूट गया है? यदि हां, तो घबराने की जरूरत नहीं है। शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप व्रत दोष से बच सकती हैं। चलिए जानते हैं व्रत दोष से बचने के 3 प्रमुख उपायों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 26, 2025 09:45
Hariyali Teej, Hariyali Teej, Hariyali Teej upay, Marriage Tips, हरियाली तीज
Credit- Freepik

Hariyali Teej 2025 Vrat Upay: हर साल बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं। हालांकि बदलते दौर में अविवाहित कन्याएं भी योग्य जीवनसाथी की चाह में ये व्रत रखती हैं। लेकिन ये व्रत काफी कठिन होता है क्योंकि उपवास के दौरान अन्न और जल दोनों का सेवन करना वर्जित होता है यानी ये निर्जला उपवास होता है। ऐसे में कई बार कुछ महिलाएं ये व्रत पूरा नहीं कर पाती हैं और बीच में ही कुछ खा लेती हैं। इसके अलावा जाने-अनजाने में भी कई बार महिलाओं से ये व्रत टूट जाता है। यदि आपसे भी हरियाली तीज का व्रत टूट जाए तो घबराएं नहीं क्योंकि कुछ उपायों को करके आप व्रत दोष से बच सकती हैं।

हरियाली तीज 2025 में कब है?

द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई से लेकर 27 जुलाई की रात तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 27 जुलाई 2025, वार रविवार को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा के लिए सुबह में 04:31 से लेकर 05:15 तक और शाम में 06:45 से लेकर 07:30 तक शुभ मुहूर्त है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: निर्जला नहीं रह पाएं तो कैसे रखें उपवास, जानें क्या खा सकती हैं और क्या नहीं?

हरियाली तीज व्रत टूट जाए तो क्या करें?

  • हरियाली तीज का व्रत यदि गलती से टूट जाता है तो व्रत दोष लगता है। व्रत दोष से बचने के लिए व्रती को सबसे पहले देवी पार्वती और भगवान शिव से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कहें कि आगे से ऐसा नहीं होगा। फिर पूरी विधि से पूजा करें और अगले दिन व्रत का पारण करें। ऐसा करने से आप व्रत दोष से बच सकती हैं।
  • यदि आपसे हरियाली तीज का व्रत टूट गया है तो अपने हाथों से मिट्टी से भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति बनाएं। मूर्तियों को पंचामृत से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें। साथ ही फूल, फल, चावल और मिठाई अर्पित करें। अब अपनी गलती के लिए माफी मांगें और रात में विधि-विधान से व्रत का पारण करें।
  • व्रत दोष से बचने के लिए दान करना शुभ होता है। यदि आपसे भी हरियाली तीज का व्रत टूट गया है तो सच्चे मन से 07 विवाहित महिलाओं को एक-एक सुहाग की वस्तुएं उपहार दें। साथ ही भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें। ऐसा करने से आपको व्रत खंडित का पाप नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: जानें क्या हैं हरियाली तीज व्रत के नियम? जिनका विवाहित-अविवाहित दोनों को करना चाहिए पालन

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 26, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें