Dhirendra Shastri Viral Video: पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचनों में कई बार बताया है कि जब विवाह में बार-बार रुकावट आने लगती हैं रिश्ते बनते-बनते टूटने लगते हैं या बिना किसी स्पष्ट कारण के विवाह टलता चला जाता है तो इसका कारण केवल भौतिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक और ग्रह दोष से जुड़ा होता है। इस स्थिति में व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और कई बार तो व्यक्ति डिप्रेशन (अवसाद) का शिकार भी हो जाता है। अतः आइए जानते हैं भगवान गणेश से जुड़ा एक सरल किंतु प्रभावशाली उपाय, जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है और आपके घर विवाह की शहनाइयां बज सकती हैं।
भगवान गणेश का अचूक उपाय
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठें।
- इसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करें।
- पूजा के बाद मंदिर जाएं।
- मंदिर जाकर भगवान गणेश के चरणों में 108 हल्दी की गांठों की माला चढ़ाएं।
- ध्यान रखें, हल्दी की गांठ चढ़ाते समय अपना नाम और गोत्र अवश्य बोलें।
- फिर हाथ जोड़कर भगवान गणेश से अपनी शादी से संबंधित इच्छा व्यक्त करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप यह उपाय करते हैं, तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं और विवाह का संयोग शीघ्र बनने लगता है।
4 प्रभावशाली गणेश जी के उपाय
पहला उपाय
- प्रत्येक बुधवार को गणेश जी का व्रत रखें।
- स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनें।
- गणेश जी को 21 दूर्वा (हरी घास) अर्पित करें। फिर “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय विवाह में आ रही अदृश्य बाधाओं और दोषों को दूर करता है।
दूसरा उपाय
- मंगलवार या बुधवार के दिन भगवान गणेश को शुद्ध सिंदूर अर्पित करें।
- साथ ही मोदक का भोग लगाएं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय से गणेश जी की कृपा से विवाह के शुभ योग बनने लगते हैं और रुके हुए रिश्ते जोड़ने लगते हैं।
तीसरा उपाय
- प्रतिदिन, या कम से कम बुधवार को, “गणेश अथर्वशीर्ष” का पाठ करें।
- पाठ के बाद अपनी विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह पाठ गणेश जी को अत्यंत प्रिय है और मानसिक व वैवाहिक बाधाओं को शीघ्र शांत करता है।
चौथा उपाय
- किसी गणेश मंदिर में जाकर पीले वस्त्र, पीली मिठाई (लड्डू) और हल्दी अर्पित करें।
- साथ ही गरीब बच्चों को मिठाई या खिलौने दान करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये उपाय भाग्य के बंद द्वार खोलता है और गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें-क्या आपकी कुंडली में मंगल है कमजोर? करें ये उपाय, हो सकता है बदलाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है