---विज्ञापन---

Religion

‘ग्लोबल तीर्थस्थल बनेगा मथुरा-वृंदावन’, सीएम योगी ने मथुरा में सनातन धर्म की रक्षा का किया आह्वान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया और भक्तों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया, ताकि समाज और राष्ट्र […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Aug 16, 2025 21:25
cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया और भक्तों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया, ताकि समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सके।

मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 11:50 बजे मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। उन्होंने ठाकुर केशवदेव और माता योगमाया के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में स्थित श्रीकृष्ण चबूतरे पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद भगवत भवन में भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘वृंदावन बिहारी लाल की जय’ और ‘जय श्री राधे’ के उद्घोष के साथ माहौल को भक्ति-मय बना दिया।

---विज्ञापन---

सौभाग्यशाली है उत्तरप्रदेश

सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की 5252वीं जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि ब्रजभूमि भगवान विष्णु के पूर्णावतार श्रीकृष्ण और उनकी दिव्य लीलाओं की पावन भूमि है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि अयोध्या से मथुरा तक भगवान के कई अवतारों ने इस धरती को पवित्र किया है। ये स्थान भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं।

गौ पालकों को दी जा रही है सहायता

मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म के प्रतीकों, जैसे गंगा-यमुना नदियों, गौमाता, गायत्री और तीर्थ स्थलों की रक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गौमाता सनातन धर्म का प्रतीक है और उनकी सरकार निराश्रित गायों की देखभाल कर रही है। गाय पालने वाले किसानों को प्रति माह 1500 रुपये की सहायता दी जा रही है, और वर्तमान में 16 लाख से अधिक गायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

---विज्ञापन---

मथुरा-वृंदावन का होगा विकास

सीएम योगी ने पिछले आठ वर्षों से जन्माष्टमी और बरसाना के रंगोत्सव में अपनी सहभागिता का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या के भव्य राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आधुनिक विकास के साथ आध्यात्मिक विरासत को संजो रहा है।

तीर्थों का विकास कर रही डबल इंजन की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन सरकार’ की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार आधुनिक सुविधाओं के साथ तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर अब भक्तों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन को वैश्विक तीर्थस्थल बनाया जाएगा।

त्यागनी होगी गुलामी की मानसिकता

सीएम योगी ने पीएम मोदी के ‘पंच प्रण’ का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें गुलामी की मानसिकता को त्यागना होगा, स्वदेशी को अपनाना होगा, सनातन विरासत को संरक्षित करना होगा, सीमा पर तैनात सैनिकों का सम्मान करना होगा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बंटवारे की प्रवृत्तियों के खिलाफ सावधान रहने की अपील की।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: आज जन्माष्टमी की रात 3 उपायों को करना न भूलें, हर इच्छा हो सकती है पूरी

First published on: Aug 16, 2025 09:25 PM

संबंधित खबरें