Chhath Puja 2025: आज 28 अक्टूबर को सुबह उषा अर्घ्य यानी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो गया है. छठ व्रत के समापन के बाद व्रती लोग 36 घंटे का व्रत खोलते हैं और पारण करते हैं. व्रत का पारण करने के बाद भी कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप व्रत पारण के बाद कोई गलती करते हैं तो इससे छठी मैया नाराज हो सकती है. ऐसे में आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि, व्रत का पारण करने के बाद किन बातों का खास ध्यान रखना चााहिए.
छठ का व्रत खोलने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
आपको व्रत खोलने के दौरान पानी, नारियल पानी या गुड़ का मीठा पानी ही पीना चाहिए. इसके बाद छठी मैया को अर्पित प्रसाद को खाकर व्रत खोलें.
व्रत खोलने के लिए प्याज और लहसुन, मांस, मछली और अंडे आदि तामसिक भोजन को नहीं खाना चाहिए. आपको व्रत खोलने के बाद पूरे दिन इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2025: किन चीजों को खाकर खोलते हैं छठ पूजा का व्रत? जानें छठ पारण के सभी जरूरी नियम
व्रत संपन्न होने के बाद प्रसाद का सम्मान करें. प्रसाद का अनादर न करें और इसे फेंके नहीं. अन्न की बिल्कुल भी बर्बादी नहीं करनी चाहिए.
छठी मैया का व्रत संपन्न होने के बाद आप घाट पर पवित्रता को बनाएं रखें. किसी के साथ कोई झगड़ा न करें और अपशब्द न बोलें. ऐसा करना सही नहीं होता है.
व्रत संपन्न होने के बाद बचे हुए सभी प्रसाद को बांट दें. आप व्रत के बाद बची हुई सारी पूजा सामग्री का सम्मानजनक तरीके से उपयोग करें. फूलों को गमले में डालें. सभी सामग्री को आप बहते जल में प्रवाहित कर दें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










