Bhai Dooj Puja Vidhi Aur Mantra: दिवाली के बाद दूसरे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार एक तिथि बढ़ने की वजह से भाई दूज का पर्व आज 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है. यह पर्व कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाते हैं. इसे यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित होता है. भाई दूज पर बहन भाई के माथे पर तिलक करती हैं. इसके साथ ही लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी के लिए प्रार्थना करती हैं. आज भाई दूज के शुभ अवसर पर आपको इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.
भाई दूज पूजा मुहूर्त (Bhai Dooj Tilak Timing)
भाई दूज पर भैया के तिलक के लिए कई शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक रहेगा. इसके बाद श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 01:13 से 03:28 तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 01:58 से 02:43 तक, गोधूली मुहूर्त शाम 05:43 से 06:09 तक रहेगा. बता दें कि, इन सभी में से भाई को टीका लगाने का सर्वोत्तम समय श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से दोपहर को 03 बजकर 28 मिनट तक है.
भाई दूज पर इन मंत्रों का करें जाप
भाई दूज का पर्व यमुना और यमराज से संबंधित माना जाता है. आपको भैया को तिलक करते समय यमुना और यमराज के मुख्य मंत्रों का जाप करना चाहिए.
भाई को तिलक लगाने का मंत्र
ॐ यमाय नमः
भाई दूज के लिए उन्नति मंत्र
ॐ स्वस्ति भद्राणि शुभानि, पूर्णं भवतु ते आयुष्मान्। दीर्घायुः
भाई को भोजन कराने के दौरान मंत्र
‘भ्रातस्तवानुजाताहं भुंक्ष्व भक्तमिमं शुभं। प्रीतये यमराजस्य यमुनाया विशेषत:।।’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.