Bedroom Vastu Tips: घर का हर कोना अपनी एक अलग ऊर्जा रखता है, लेकिन बेडरूम वह जगह है जहां दिनभर की थकान मिटती है और रिश्ते गहराई पाते हैं. यदि इस कमरे में वास्तु दोष हो जाए तो जीवन में अशांति, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और वैवाहिक जीवन और रिश्तों में दूरी आ सकती है. इसलिए जरूरी है कि बेडरूम को वास्तु शास्त्र के अनुसार सजाया जाए. आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन असरदार वास्तु टिप्स, जो रिश्तों में प्यार और सुकून बनाए रखने में सहायक है.
बेडरूम में न रखें धार्मिक वस्तुएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम विश्राम और निजी पलों का स्थान है. यहाँ पर देवी-देवताओं की तस्वीरें, धार्मिक ग्रंथ या चालीसा रखना उचित नहीं माना जाता. ऐसा करने से शुक्र ग्रह की ऊर्जा प्रभावित होती है, जिससे पति-पत्नी के बीच मतभेद बढ़ सकते हैं. धार्मिक वस्तुएं हमेशा पूजा घर में ही रखें.
नकारात्मक रंगों से बचें
काला रंग शनि ग्रह का प्रतीक है, जबकि बेडरूम शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है. इन दोनों का मेल रिश्तों में ठंडापन ला सकता है. इसलिए अपने बेड पर काले या भूरे रंग की चादरें न बिछाएं. हल्के गुलाबी, क्रीम या हल्के नीले रंग की चादरें प्रेम और सुकून का वातावरण बनाती हैं.
क्यों न लगाएं ताजमहल की तस्वीर?
कई लोग ताजमहल को प्यार की निशानी मानकर बेडरूम में उसकी तस्वीर लगाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं है. ताजमहल वास्तव में एक मकबरा है, जो मृत ऊर्जा का प्रतीक है. इसे कमरे में रखने से सकारात्मक ऊर्जा कमजोर होती है और मानसिक तनाव बढ़ता है. इसके बजाय आप प्रेम का प्रतीक लव बर्ड्स या फूलों की सुंदर पेंटिंग लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Gemstones for Love: ये रत्न कहलाते हैं ‘रोमांस जेमस्टोन’, लव लाइफ में बना रहता है प्यार और रोमांच
डिप्रेशन वाली पेंटिंग न लगाएं
बेडरूम की दीवारों पर ऐसी पेंटिंग लगाएं जो जीवन, प्रेम और आशा का संदेश दें. उदास, अकेलेपन या रोते हुए चेहरों वाली तस्वीरें मन पर नकारात्मक असर डालती हैं. आपका मन उन्हीं भावनाओं को ग्रहण करता है जो आपके आस-पास होती हैं.
न रखें बेडबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक सामान
बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करती हैं. वहीं बेड और उसकी ऊर्जा शुक्र से जुड़ी होती है. राहु और शुक्र का मेल जीवन में भ्रम, तनाव और अस्थिरता ला सकता है. इसलिए अपने बेडबॉक्स में लैपटॉप, मोबाइल, पुरानी घड़ी या तार जैसी वस्तुएं न रखें.
ऐसे बढ़ेगी रिश्तों में मिठास
यदि आपके रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है, तो कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स की जोड़ी रखें. इससे आपसी समझ और प्रेम में वृद्धि होती है. रात को सोने से पहले कपूर जलाना भी बेहद लाभदायक है. कपूर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर के वातावरण को शांत रखता है.
रोज करें ये काम
बेडरूम में सादगी और सकारात्मकता का माहौल रखें. नियमित सफाई करें, ताजे फूल रखें और हल्की खुशबू वाले इत्र का प्रयोग करें. इन छोटे-छोटे बदलावों से न केवल घर का वातावरण शांत रहेगा बल्कि रिश्तों में भी प्यार और अपनापन बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Temples of India: इस मंदिर में भगवान कृष्ण को चढ़ते हैं मिट्टी के पेड़े, जानें चमत्कारिक प्रसाद की कहानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










