TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Bad Habits to Avoid: आपको नरक की ओर ढकेलती हैं ये 3 बुरी आदतें, भगवतगीता में है इसका जिक्र

Bad Habits to Avoid: भगवतगीता में बुरी आदतों का जिक्र है जो व्यक्ति को नरक की ओर ले जाती हैं. इंसान को इन बुरी आदतों से बचना चाहिए. चलिए इन बुरी आदतों के बारे में आपको बताते हैं आप इन आदतों को आज ही छोड़ दें.

Photo Credit- News24GFX

Bad Habits to Avoid: भगवान श्रीकृष्ण ने ऐसी 3 आदतों के बारे में बताया है जो इंसान को नरक के द्वार की तरफ ले जाती हैं. भगवतगीता में इसके बारे में बताया गया है. इंसान अपनी डेली लाइफ की गलतियों के कारण नरक की ओर जाता है. व्यक्ति को बचने के लिए इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. गीता के अध्याय में इन तीन बुरी आदतों का जिक्र मिलता है. इंसान के जीवन में यही आदतें तनाव और झगड़ों की वजह बनती हैं चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं.

गीता के श्वोक इस "त्रिविधं नरकस्येदं द्वारं नाशनमात्मन: | काम: क्रोधस्तथा लोभस्तस्मादेतत्त्रयं त्यजेत् ||" में इन तीन बुरी आदतों का उल्लेख मिलता है. इसमें काम यानी इच्छा, क्रोध यानी गुस्सा करना और लोभ यानी लालच है. जो जिनकी इच्छाएं अधिक होती हैं क्रोध करते हैं और लालची होते हैं वह लोग नरक के द्वार के करीब जाते हैं. इन आदतों का त्याग कर देना चाहिए.

---विज्ञापन---

अनियंत्रित इच्छाएं

---विज्ञापन---

व्यक्ति की अनियंत्रित इच्छाएं उसे अंधा कर देती हैं. भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि, व्यक्ति को जीवन में जरूरी चीजों की भूख होनी चाहिए. बड़ी गाड़ी, महंगा फोन, ऐशो-आराम की इच्छा नहीं करनी चाहिए. यह व्यक्ति के पतन का कारण बनती हैं.

ये भी पढ़ें - Nail Cutting Astrology: गरीबी का कारण बनता है इन दिनों नाखून काटना, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ऐसी गलती?

गुस्सा करना

छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना सही नहीं होता है. व्यक्ति के लिए क्रोध करना तनाव और झगड़ों का कारण भी बनता है. क्रोध से इंसान अपनी बुद्धि खो बैठता है. इसलिए व्यक्ति को क्रोध करने से बचना चाहिए.

लालच करना

अगर कोई इंसान बहुत ज्यादा लालची होता है तो वह भ्रष्टाचार और धोखेबाजी की राह पर चलता है. इंसान के पास जितना है उतने में खुश रहना चाहिए. लालच करने वाले इंसान को कभी सुकून नहीं मिलता है. ऐसा व्यक्ति हमेशा और अधिक की चाह में रहता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---