12:12 Portal Manifestation: धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से साल 2025 के कई दिन खास थे और दिसंबर माह में भी होंगे. खासकर, 12 दिसंबर 2025 का दिन महत्वपूर्ण है. इस दिन ब्रह्मांड की ऊर्जाएं बहुत ज्यादा सक्रिय रहेंगी, जबकि 12 बजकर 12 मिनट पर शुक्र ग्रह की ऊर्जाएं एक्टिव होंगी. साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी अपनी विशेष कृपा कुछ लोगों पर बरसाएंगी. ऐसे में सकारात्मक सोच और इच्छाओं को ‘Manifest’ करने से कोई भी इच्छा को पूरा किया जा सकता है. चलिए जानते हैं 12 दिसंबर 2025 को कैसे और किस समय कौन-से उपाय से हर इच्छा को पूरा किया जा सकता है.
12 दिसंबर 2025 के दिन का महत्व
अंक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को अंक 6 का स्वामी माना गया है, जो कि कला, सुख, शोहरत, लग्जरी लाइफ, प्रेम और धन के दाता हैं. जब हम 12:12 (1+2+1+2) को जोड़ते हैं तो 6 आएगा. ऐसे में इस दिन सुबह और दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर शुक्र ग्रह की ऊर्जाएं काफी एक्टिव रहेंगी. इसके अलावा अंक 6 को मां लक्ष्मी का प्रिय नंबर भी माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Types Of Husbands: एक या दो नहीं, कुल 7 प्रकार के होते हैं पति, शास्त्रों में बताया अंतर
12 बजकर 12 मिनट पर करें ये उपाय
12 दिसंबर 2025 को 12 बजकर 12 मिनट पर आप एक तेज पत्ता और हरे रंग का पेन लें. पत्ते के ऊपर सबसे ऊपर इनफिनिटी का साइन बनाएं और फिर नीचे अपनी इच्छा को लिखें. अब पत्ते के ऊपर गुलाब का इत्र, 2 लौंग और 2 इलायची डालें. फिर एक कटोरा लें और उसमें पत्ते को रखें. माचिस से पत्ते को जला दें.
ये उपाय आप सुबह 12 बजकर 12 मिनट पर या दोपहर में 12 बजकर 12 मिनट पर कर सकते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय से आपकी कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










