---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

World Patient Safety Day 2025: बच्चा लेटे-लेट उल्टी करने लगे तो उसे चोकिंग से कैसे बचाएं? डॉक्टर ने कहा तुरंत करें ये काम

World Patient Safety Day Theme: अक्सर ही देखा जाता है कि बच्चा लेटे-लेटे उल्टी करने लगता है और उसके मुंह और नाक से दूध बाहर निकलना शुरु हो जाता है. इस स्थिति में बच्चे का दम ना घुटने लगे इसके लिए तुरंत क्या करें यह बता रहे हैं डॉक्टर.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 17, 2025 11:18
Baby Choking
How To Prevent Choking: बच्चा उल्टी करते हुए चोक ना करे इसके लिए करें यह काम. Image Credit - Freepik

World Patient Safety Day 2025: हर साल 17 सितंबर के दिन वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद मरीजों को सही देखरेख देने पर जोर देना, पेशेंट सेफ्टी को लेकर सही जानकारी प्रदान करना, हर पेशेंट की परेशानी पर ध्यान देना और लोगों के बीच पेशेंट्स की सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है. इस साल पेशेंट सेफ्टी डे की थीम (Theme) ‘सेफ केयर फॉर एवरी न्यूबॉर्न एंड एवरी चाइल्ड’ यानी ‘प्रत्येक नवजात शिशु और प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल’ है. नवजात बच्चे की परेशानियों की बात की जाए तो बच्चे के चोक (Choke) होने का यानी दम घुटने का खतरा सबसे ज्यादा चिंतित करता है. गले में दूध अटकने या फिर लेटे-लेट जब बच्चा उल्टी करता है तो उसके मुंह और नाक से एकसाथ दूध निकलने लगता है. ऐसे में बच्चा कहीं चोक्ड ना होने लगे इसके लिए तुरंत क्या किया जा सकता है यह बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर.

बच्चे को चोक्ड होने से कैसे बचाएं | How To Prevent Child From Choking

बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन डॉ. रवि मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे को चोक होने से कैसे बचाएं. डॉक्टर ने बताया कि अगर बच्चे लेटे-लेटे उल्टी करने लगे तो उसे तुरंत पलट देना चाहिए. बच्चे को इस तरह पलटने से उसका दम नहीं घुटेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Parenting Tips: बच्चे के दिमाग के लिए दुश्मन हैं ये 5 आदतें, साइकोलॉजिस्ट ने कहा पैरेंट्स ना करें ये गलतियां

बच्चे को गोद में भी लिया जा सकता है. बच्चे की गर्दन को सपोर्ट देते हुए उसे अपने कंधे पर लेटा लें. इससे बच्चे के फेफड़ों में उल्टी नहीं जा पाएगी और वह चोक्ड (Choked) नहीं होगा.

---विज्ञापन---

इसके बाद बच्चे के मुंह को किसी कपड़े या टिशू से साफ करें. बच्चा जब उल्टी (Vomit) करता है तो उसके 30 मिनट बाद तक आपको उसे कुछ खिलाना नहीं है. 30 मिनट के बाद बच्चे को पानी पीने के लिए दिया जा सकता है. उसे आप ORS भी दे सकते हैं ताकि बच्चा उसे पचा ले.

डॉक्टर के पास कब लेकर जाना चाहिए

डॉक्टर ने बताया कि अगर बच्चे को लगातार उल्टी हो रही है, उल्टी में खून आ रहा है, उल्टी हरे रंग की है या फिर बच्चा हर थोड़ी देर में बार-बार उल्टी कर रहा है तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना जरूरी है. इस स्थिति में पीडियाट्रिशियन के पास बच्चे को दिखाना और सही उपचार करना जरूरी है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – Parenting Tips: क्या आप भी छोटे बच्चों की आखें बड़ी करने के लिए लगाते हैं काजल? एक्सपर्ट ने बताए भारी नुकसान

First published on: Sep 17, 2025 11:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.