---विज्ञापन---

प्लेन पर हमेशा बाईं ओर से ही क्यों चढ़ते हैं? पानी से जुड़ा है हवाई सफर के इस सीक्रेट का कनेक्शन

Plane Boarding: लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए अब हवाई यात्रा को बेस्ट माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लेन पर हमेशा बाईं ओर से ही क्यों चढ़ते हैं?

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Sep 13, 2024 18:07
Share :
People Boarding A Plane
People Boarding A Plane. (Pixabay)

आज के समय में विमान से सफर करना आम बात हो चुकी है। लेकिन, अधिकतर पैसेंजर्स इस बात पर खास ध्यान नहीं देते कि वह प्लेन की किस ओर से बोर्ड करते हैं। अब अगर आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि आप किसी भी एयरलाइन के प्लेन पर जा रहे हैं, किसी भी देश हों, बोर्डिंग हमेशा दाईं ओर से ही होती है। खास बात यह है कि इसका एक खास कारण भी है। यह एक ऐसा ट्रेडिशन है जो तब से चला आ रहा है जब से इंसानों ने नाव से सफर करने की शुरुआत की थी।

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार डगी शार्प नाम के एक टिकटॉकर ने उस ऐतिहासिक कारण के बारे में बताया है जिसके चलते हम हमेशा प्लेन पर बाईं ओर से ही चढ़ते हैं। डगी ने अपने वीडियो में कहा कि प्राचीन समय से नावों की बाईं साइड से यात्री चढ़ते-उतरते थे माल की भी लोडिंग और अनलोडिंग इसी ओर से होती थी। यह व्यवस्था लॉजिस्टिक्स को भी काफी आसान बनाती है जिससे नाव और जहाज दुनिया के किसी भी बंदरगाह पर जा सकते थे और बिना दिक्कत काम कर सकते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टेंशन से बढ़ जाते हैं पापा बनने के चांस! नई रिसर्च में चौंकाने वाला दावा

Travellers Boarding On Plane

Travellers Boarding On Plane. (Pixabay)

ये भी पढ़ें: ओसामा के बेटे ने क्यों रंग दीं वो पहाड़ियां जिनमें छिपता था बिन लादेन?

---विज्ञापन---

समय बदला, तरीके बदले, कॉन्सेप्ट नहीं

इससे कंसिस्टेंसी बढ़ी और पोर्ट्स किस तरह से बनाने हैं यह तय करने में भी आसानी हुई क्योंकि सभी इस बात पर सहमत थे कि नाव या जहाज की बाईं साइड का इस्तेमाल लोडिंग और अनलोडिंग के लिए किया जाए। इससे साफ होता है कि क्यों नाव की लेफ्ट साइड को ‘पोर्ट साइड’ कहा जाता है। बता दें कि नाव की राइट साइड को स्टारबोर्ड कहते हैं। समय के साथ ट्रांसपोर्टेशन के तरीके बदले। इंसान पानी के जहाज से हवाई जहाज पर आ गया। लेकिन, यह कॉन्सेप्ट जस का तस बना रहा।

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी, जेल, जमानत; केजरीवाल के केस में कब-कब क्या-क्या हुआ

 

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Sep 13, 2024 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें