---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Why People Stay Single: रिलेशनशिप से दूरी क्यों बना रहे हैं लोग? यहां जानिए सिंगल रहने के पीछे के 5 बड़े कारण

Reasons To Stay Single: पहले जहां रिलेशनशिप और शादी करना जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा माना जाता था, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग अकेले रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, लोग रिलेशनशिप से दूरी क्यों बना रहे हैं? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 31, 2026 16:59
Why People Stay Single
सिंगल रहने के पीछे के 5 बड़े कारण. Image Credit- Freepik

Why People Stay Single: शादी करना और रिलेशनशिप में आना दोनों अलग-अलग चीजें हैं. किसी भी रिश्ते में आना बहुत ही आसान होता है, लेकिन इसे एक नतीजे तक लेकर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अब तो लोग इस बारे में सोचते ही नहीं हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग सिंगल रहकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. लड़ाई-झगड़े से बचने और खुद के प्यार करने की वजह से ज्यादातर लोग अब सिंगल रहकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं, क्योंकि बदलती लाइफस्टाइल, करियर और खुद को समझने की चाह ने लोगों की सोच को काफी हद तक बदल दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों ज्यादातर लोग रिलेशनशिप से दूरी बना रहे हैं? हालिया सामाजिक सर्वेक्षणों और मनोवैज्ञानिकों की मानें तो रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर लोगों का नजरिया अब तेजी से बदल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Valentine’s Day पर सुंदर दिखने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस मास्क, सिर्फ 10 दिनों में दिखेगा फर्क

---विज्ञापन---

सिंगल रहने के पीछे के 5 बड़े कारण | Why People Stay Single

पर्सनल स्पेस की चाहत बढ़ना- इस जनरेशन के लोग ज्यादा आजाद रहना चाहते हैं. लोग अपने समय, पसंद और लाइफस्टाइल को अपने तरीके से जीना चाहते हैं और सिंगल रहने पर किसी को जवाबदेह ना देने की वजह से सिंगल रहना पसंद कर रहे हैं.
करियर पर फोकस करना- आजकल ज्यादातर लोग अपने करियर पर फोकस करने के चक्कर में सिंगल रहना पसंद करते हैं. रिलेशनशिप में वक्त और इमोशन बहुत ज्यादा खर्च होते हैं, जिसे कई लोग फिलहाल अपने लक्ष्य पूरे करने में लगाना ज्यादा सही मानते हैं. इसलिए आपको ज्यादातर लोग पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान देते हुए मिलेंगे.
इमोशनल ड्रामा से दूर रहना- रिसर्च के मुताबिक, अब ज्यादातर लोग अब प्यार को सिर्फ प्यार नहीं मानते हैं बल्कि उन्हें लगता है कि इसके साथ कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और रिश्ते से इमोशनल ड्रामा भी जुड़ा हुआ होता है. आजकल वैसे ही लोग मिसअंडरस्टैंडिंग और इमोशनल ड्रामा से दूर रहना चाहते हैं. इसलिए लोग सिंगल रहकर अपनी जिंदगी सुकून से गुजारना चाहते हैं.
आत्मनिर्भर बनने की सोच का बढ़ना- आजकल ज्यादातर लोग आत्मनिर्भर रहकर अपनी जिंदगी को गुजारना पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि खुश रहने के लिए किसी और पर निर्भर होना जरूरी नहीं है और खुद को खुश रखने के लिए खुद सिंगल रहना एक स्किल है, जिसे लोग सीख रहे हैं.
सोलो ट्रैवलिंग का क्रेज- रिसर्च के मुताबिक, अब ज्यादातर लोग सोलो ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि अकेले घूमकर जिंदगी आसानी से गुजारी जा सकती है. अगर वे किसी के साथ रिलेशनशिप में आएंगे तो उन्हें कहीं जाने से पहले सोचना पड़ेगा और कई बार रोक-टोक का सामना भी करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- Train Ticket Refund: ट्रेन छूट जाने के बाद रेलवे से रिफंड लेने के लिए क्या करें? नहीं डूबेगा आपका पूरा पैसा

---विज्ञापन---

First published on: Jan 31, 2026 04:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.