---विज्ञापन---

Home Remedies: उम्र से पहले सफेद हो गए बाल? जड़ से काले करेगा ये गजब का नुस्‍खा, आप भी कहेंगे भई वाह!

Home Remedies For White Hair: केमिकल वाली डाई का यूज करे बिना भी आप अपने बालों को काला कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले जानें क्या है बालों के जल्दी सफेद होने का कारण और कैसे इस 1 घरेलू नुस्खे की मदद से कर सकते हैं बालों को नेचुरल काला..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 16, 2024 12:38
Share :
Home Remedies For white hair
सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार Image Credit: Freepik

Home Remedies For White Hair: समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से कई लोग परेशान रहते ही हैं। यह समस्या आजकल छोटे बच्चों में भी ज्यादा देखी जाती है। कई लोगों में यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ-साथ ही होने लगती है।

इन सफेद बालों (White Hair) को कलर के लिए यूं तो केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये काफी नुकसानदायक भी होते हैं।

---विज्ञापन---

अक्सर डाई बालों को कलर करने की बजाय स्कैल्प को ज्यादा काला कर देती है और तो और आपका माथा भी काला सा दिखने लगता है। ऐसे में इस परेशानी को सॉल्व करने लिए ये टिप्स आपको जरूर अपनाना चाहिए। आइए जानें..

बालों के सफेद होने का कारण

  • जीन्स
  • प्रोटीन की कमी
  • गलत खान-पान
  • मिनरल्स और विटामिन की कमी
  • हेयर कलर
  • तनाव और नींद की कमी

ये है सबसे असरदार नुस्खा 

एक लोहे के तवे पर सरसों के तेल में 2 चम्मच हल्दी पाउडर डालकर भूनें और 1 चम्मच कॉफी पाउडर भी डालें और 15 मिनट तक भूनें जब तक वो काला न हो जाए। फिर एक अलग बर्तन में निकाल कर इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल डालें और सबको अच्छे से मिक्स करें।

---विज्ञापन---

इसके अलावा बालों की गंदगी को साफ करने के लिए नींबू का रस डालकर फिर से मिलाएं। अब इसे मेहंदी की तरह बालों में अप्लाई करें और 20-25 तक लगाए रखें। बाद में नॉर्मल पानी से वॉश करें।

मेथी और नारियल तेल

मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीस लें और नारियल तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30-40 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

हफ्ते में तीन बार इस उपाय को अपनाने से सफेद बालों की समस्या में सुधार हो सकता है। अगर इन नुस्खों के प्रयोग से तुरंत फायदा नहीं हो रहा है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  Dark Circles क्यों होते हैं? कैसे इस समस्या में राहत पा सकते हैं, जानें Expert की सलाह

ये भी पढ़ें- Home Remedies: Periods में होती है ओवर ब्लीडिंग? ये 5 घरेलू नुस्खे हैं रामबाण! 

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Apr 16, 2024 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें