---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बच्चों के शरीर की मालिश के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है? डॉक्टर ने दिया जवाब

Baby Massage Oil: बच्चे की मालिश के लिए अक्सर ही अलग-अलग तरह के तेल इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन सही तेल कौन सा है ये बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर, आप भी जान लीजिए.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 18, 2025 10:02
Baby Massage Oil
Best Oil For Baby Massage: बेबी के लिए सबसे अच्छा मसाज ऑयल कौन सा है? Image Credit- Freepik

Baby’s Health: भारत में बच्चे की मालिश करने को जरूरी समझा जाता है. दादी-नानी इस काम को पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपने बच्चों को सिखाती रही हैं. कहते हैं बच्चे की मालिश (Baby Massage) की जाए तो इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है, बच्चे की वृद्धि बेहतर तरह से होती है और बच्चा जल्दी चलने-दौड़ने लगता है. लेकिन, एक सवाल अक्सर मां को परेशान करता है कि बच्चे की मालिश के लिए सही तेल कौनसा है. ऐसे में बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन डॉ. रवि मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि बच्चे की मालिश करने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तेल का नहीं. डॉक्टर का कहना है कि गलत तेल से बच्चे की त्वचा पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं बच्चे की मालिश किस तेल (Massage Oil) से की जा सकती है.

बच्चे की मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल | Best Oil For Baby Massage

डॉ. रवि मलिक का कहना है कि इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार, बच्चे के शरीर की मालिश करने के लिए नारियल का तेल, तिल का तेल या सूरजमुखी का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. ये तेल बच्चे की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इसीलिए ये तेल बच्चे की मालिश के लिए सही हैं. ध्यान रहे कि आप खाने वाले नारियल के तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल करें जोकि कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल हो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – पत्नी को मजाक में भी पति से नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें, Relationship Coach से जान लें वजह

मालिश के लिए कौनसा तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

---विज्ञापन---

बच्चे की मालिश के लिए डॉक्टर का कहना है कि सरसों का तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सरसों के तेल से बच्चे का स्किन बैरियर डैमेज हो सकता है और बच्चे की स्किन इरिटेट हो सकती है या बच्चे को खारिश हो सकती है. इसके अलावा किसी भी तरह के मेडिकेटेड ऑयल्स यानी दवाई वाले ऑयल्स का इस्तेमाल नहीं करने हैं. मालिश करने के लिए उन तेलों को भी नहीं चुनना चाहिए जिनमें केमिकल्स होते हैं या अलग से सुगंध डाली गई होती है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चे के शरीर की मालिश के लिए सादे, बिना सुंगध और केमिकल वाले ऑयल्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

डॉक्टर की सलाह है कि मालिश के लिए ऑलिव ऑयल (Olive Oil) के इस्तेमाल से भी परहेज करना चाहिए. पीडियाट्रिशियन मालिश के लिए इस तेल के इस्तेमाल से इसलिए मना करते हैं क्योंकि इससे स्किन इरिटेशन हो सकती है.

जरूर करें पैच टेस्ट

बच्चे के शरीर की मालिश करने के लिए कोई भी तेल चुनने से पहले यह देख लें कि तेल से बच्चे की स्किन पर लाल चकत्ते तो नहीं पड़ रहे या खुजली तो नहीं हो रही. इसके लिए पैच टेस्ट किया जाता है. कोहनी के पास छोटे से हिस्से पर तेल लगाएं और देखें कि इस तेल से किसी तरह का रिएक्शन हो रहा है या नहीं. रिएक्शन ना हो तो समझ जाएं कि यह तेल बच्चे के लिए सही है और इससे मालिश की जा सकती है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – Parenting Tips: बच्चे के दिमाग के लिए दुश्मन हैं ये 5 आदतें, साइकोलॉजिस्ट ने कहा पैरेंट्स ना करें ये गलतियां

First published on: Sep 18, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.