Vitamin D Rich Dry fruits: हेल्दी रहने के लिए शरीर में सभी पोषण का होना जरूरी है। हमारे शरीर की अच्छी ग्रोथ के लिए विटामिन, मिनरल्स का साथ-साथ कई पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है। इन्हीं में से एक है विटामिन डी (Vitamin D), जो मसल्स और बॉन्स के लिए अहम होता है। विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स सूरज की किरणें हैं।
हालांकि, कई दिनों से हो रही कड़ाके की सर्दी ने एक तरह से सभी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इस भंयकर सर्दी और घने कोहरे के कारण कई दिनों से धूप देखने को नहीं मिल रही है और सूरज की रोशनी न मिलने से हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी आने लगती है। ऐसे में भारी पड़ रही सर्दी में कुछ विटामिन डी से भरपूर ड्राई फ्रूट्स आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
बादाम (Almonds)
सर्दी में बादाम खाने से विटामिन डी की कमी पूरी होती है और दिमाग भी तेज होता है। दिनभर में 2-3 बादाम खाने से एनर्जी और शरीर को गर्माहट मिलती है।
सूखे आलूबुखारे (dried plums)
ड्राई प्लम जिन्हें हम सूखे आलूबुखारे या प्रून नाम से भी जानते हैं। ये आपके पाचन में सुधार करता है और विटामिन डी की कमी भी पूरी करते हैं। इसके अलावा इनमें विटामिन के और पोटेशियम जैसे विटामिन-मिनरल्स का भी अच्छा सोर्स है।
ये भी पढ़ें- Shoaib Malik से ज्यादा अमीर हैं Sania Mirza
8 विटामिन डी से भरपूर ड्राई फ्रूट्स दूर करेंगे सर्दी, देखें ये वीडियो-
किशमिश (Raisins)
सर्दियों में किशमिश का सेवन आपके शरीर में कैल्शियम, विटामिन डी और फास्फोरस की कमी को पूरा करते हैं। आयरन और फाइबर होने के कारण यह शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रोंग करता है।
क्रैनबेरी (Cranberry)
सर्दियों में क्रैनबेरी खाने से विटामिन डी कमी को दूर कर सकते हैं। इसे सुपर फूड भी बोला जाता है। विटामिन-डी के अलावा फाइबर, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे जरूरी एलिमंट भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- BMI Vs Body Fat Percentage: आपका बॉडी फैट बताएगा आप कितने हेल्दी?
खजूर (Dates)
खजूर में भरपूर विटामिन सी और डी पाया जाता है, जो इसे सर्दियों में इसे एक सुपरफूड बनाता है। खजूर में मिलने जाने वाले विटामिन डी और सी स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं और स्किन से जुड़ी परेशानियों से बचाव करते हैं।
अखरोट (Walnut)
अखरोट भी विटामिन डी का एक बढ़िया सोर्स है। 100 Gram अखरोट में लगभग 2.6 MG विटामिन डी पाया जाता है। अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन और फाइबर भी पाया जाता है।