---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

पेरेंट्स सुबह उठते ही अपने बच्चों को सिखाएं ये बातें, स्कूल में हर बार करेगा टॉप, फॅमिली का नाम भी होगा रोशन

Morning Habits For Kids: बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ इसकी सोच, आदतों और दिन की शुरुआत पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर शुरुआत में ही बच्चे पर ध्यान दे लिया जाए तो उनका व्यवहार काफी हद तक अच्छा हो सकता है.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 22, 2025 17:49
Morning Habits For Kids
हर माता-पिता को अपने बच्चों को ये बातें जरूर सीखनी चाहिए- Image Credit- Freepik

Parenting Tips For Children: आज के दौर में बच्चों को संभालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. मोबाइल और आसपास के माहौल की वजह से ज्यादातर बच्चे बुरी चीजें ही सीखते हैं और अपने करियर पर ध्यान ना देते हुए पूरे दिन टाइम पास करते हैं. कई रिसर्च के मुताबिक बच्चों को मोबाइल देने की आदत और उनका घंटों-घंटों टाइम खराब करने की आदत उनके मनोविज्ञान पर काफी बुरा असर डाल रही है. इससे बच्चे के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और उसका कुछ और करने का मन नहीं करता. ऐसे में हर पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को सुबह उठते ही कुछ बातें सिखाएं और उनपर अमल करने के लिए कहें ताकि वो पढ़ाई में भी अच्छे हो जाएं और नाम भी रोशन करें.

इसे भी पढ़े- साल 2026 में ये 6 संकल्प बदल देंगे रिश्ते की किस्मत, एक-दूसरे में बढ़ेगा प्यार और कभी नहीं होगी लड़ाई

---विज्ञापन---

सुबह उठते ही अपने बच्चों को सिखाएं ये बातें | Morning Rules For Kids

बच्चे को सुबह ही क्यों सिखाएं?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुबह का वक्त दिमाग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए बच्चों को जो भी सिखाया जाए, उन्हें याद रहता है. इसलिए अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठकर टहलने के लिए लेकर जाएं और उनसे बातें करने की कोशिश करें.

आभार व्यक्त करना सिखाएं- बच्चे को सुबह उठते ही अपने प्रभु का आभार व्यक्त करना सिखाएं. इससे बच्चे को पता चलेगा कि प्रभु ही देने वाला है और वो ही इस दुनिया को चला रहा है. इसके अलावा, अपने बच्चे से कहें कि वो हर मदद करने वाले इंसान का भी आभार व्यक्त करें.
जिम्मेदारी बताएं- सुबह उठते ही बेड पर नाश्ता करने के बजाय बच्चे को बताएं कि आपको अपना काम खुद करना है, जैसे- बिस्तर समेटना, ब्रश करना, कपड़े पहनना और नाश्ते की प्लेट किचन में रखकर आना. इससे बच्चे को आत्मनिर्भर होना सिखाएं.
शिष्टाचार के बारे में बताएं- बच्चों को बताएं कि जिंदगी जीने के लिए संस्कार और शिष्टाचार दोनों जरूरी हैं. अच्छा व्यवहार ना सिर्फ टीचर्स, बल्कि दोस्तों के बीच भी बच्चे की अलग पहचान बनाने का काम करता है.
टाइम की वैल्यू बताएं- सुबह उठते ही मोबाइल या टीवी से दूर रखें और वक्त बर्बाद ना करने की सलाह दें. पूरे दिन टाइम की वैल्यू बताने का काम करें. इससे बच्चे का दिमाग शांत रहता है और याददाश्त व एकाग्रता बेहतर होती है.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़े- बच्चों के गुस्से को शांत करने के लिए क्या करें? एक्सपर्ट ने बताया किस तरह टैंट्रम दिखा रहे बच्चे को करें हैंडल

First published on: Dec 22, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.