---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Onam 2025 Gift Ideas: ओणम पर जा रहे हैं दोस्त के घर? ले जाएं इनमें से कोई एक गिफ्ट

Onam Gift Ideas: अगर आप भी आज के दिन अपने दोस्तों के घर जा रहे हैं या ओणम पार्टी में जाने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ स्पेशल ट्रेंडिंग ओणम गिफ्ट ऑप्शन्स के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 5, 2025 11:08

Onam Gift Ideas: ओणम एक खास त्योहार है जो खुशियों, एकता और संस्कृति के रंगों से भरा होता है। ऐसे में जब आप किसी दोस्त के घर ओणम पार्टी में जा रहे हों, तो वहां खाली हाथ जाना एकदम ठीक नहीं लगता। एक छोटा-सा तोहफा भी रिश्तों में मिठास बढ़ा देता है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या गिफ्ट ले जाएं जो खास भी हो और यादगार भी, तो आइए जानते हैं कुछ शानदार और पारंपरिक तोहफों के बारे में जिन्हें आप इस ओणम पर चुन सकते हैं।

कथकली कोस्टर सेट

कथकली एक पारंपरिक नृत्य है, जो ओणम का अहम हिस्सा है। इसके डिजाइन वाले कोस्टर न केवल काफी यूजफुल होते हैं, बल्कि घर की डेकोर में भी चार चांद लगाते हैं। यह एक संस्कृतिक टच देने वाला गिफ्ट है जिसे आप अपना सकते हैं।

---विज्ञापन---

जूट हैम्पर

आप चाहें तो इस ओणम जूट हैम्पर को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। जिसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी और मिठाइयां, सजावट का संगम हो। जूट की टोकरी वाला गिफ्ट खासतौर पर महिलाओं को बहुत पसंद आता है। इसके साथ ही गिफ्टिंग के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम पर दिखें सबसे अलग, पहनें ये शानदार झुमके हर कोई पूछेगा – कहां से खरीदे?

---विज्ञापन---

ब्रास पारा सेट

ब्रास (पीतल) का परंपरागत पारा (धान मापने वाला बर्तन) केरल संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसे गिफ्ट में देना शुभ माना जाता है। यह घर में सकारात्मकता और समृद्धि लाने वाला गिफट माना जाता है। इसलिए आप चाहें तो इस गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं।

पौधा उपहार में दें

गोल्डन मनी प्लांट, तुलसी या बम्बू जैसे पौधे न केवल पर्यावरण के लिए अच्छे हैं, बल्कि यह हर त्योहार पर शुभ माने जाते हैं। यह गिफ्ट एक हेल्दी और ग्रोथ-ओरिएंटेड संदेश देता है। आप चाहें तो इस गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम बोरिंग गजरा नहीं! अपनाएं ये 4 ट्रेंडिंग स्टाइल्स और बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

First published on: Sep 05, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.