---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पर रंग-बिरंगी झालर नहीं, इन ट्रेंडिंग लाइटों से करें घर की सजावट

Diwali Lighting: दिवाली पर हर कोई अपने घर को लाइटों से सजाता है. इसके साथ ही कई ऐसे लोग हैं जो अपने घर में रंग बिरंगी झालर लगाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि इस बार रंग बिरंगी नहीं बल्कि किस तरह कि लाइट ट्रेंडिंग में हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2025 16:36
Decorative Lights
देखें शानदार सजावट के आइडियाज. Image Source Social Media

Diwali Trending Lights: दिवाली पर हर कोई अपने घर को रोशनी से सजाना चाहता है ताकि हर कोना रौशन और त्योहार की चमक से भर जाए. ज्यादातर लोग रंग-बिरंगी झालरों और लाइट्स से अपने घर की सजावट करते हैं, लेकिन समय के साथ लाइट डेकोरेशन के ट्रेंड भी बदलते जा रहे हैं. अगर आप भी इस बार कुछ नया और स्टाइलिश ट्राय करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इस दिवाली कौन सी लाइट्स ट्रेंड में हैं और किन आइडियाज से आप अपने घर की रौनक और भी बढ़ा सकते हैं.

दिवाली ट्रेंडिंग लाइट्स | Diwali Trending Lights

वॉर्म येलो फेयरी लाइट्स

रंग-बिरंगी झालरों की जगह अब वॉर्म येलो (हल्की पीली) फेयरी लाइट्स (Yellow Fairy Light) का चलन बढ़ रहा है. ये लाइट्स घर को शांत, सॉफ्ट और क्लासी लुक देती हैं. आप इन्हें पर्दों, बालकनी, खिड़कियों या मंदिर के आसपास लगाकर एक सुंदर एयरिया बना सकते हैं.

---विज्ञापन---

LED स्ट्रिप लाइट्स से दें मॉडर्न टच

LED स्ट्रिप लाइट्स आजकल काफी पॉपुलर हैं. ये दीवारों, सीढ़ियों, या फर्नीचर के किनारों पर लगाई जाती हैं और पूरे घर को स्मार्ट और मॉडर्न लुक देती हैं. आप इन्हें किसी भी आकार में मोड़ सकते हैं, जिससे क्रिएटिव डेकोरेशन करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पूजा के लिए लेना चाहते हैं कुर्ता? ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन दिखते ही, लेने का हो जाएगा मन

---विज्ञापन---

झूमर और लैंटर्न स्टाइल लाइट्स

अगर आप ट्रेंडिंग और स्टाइलिश का मेल चाहें तो झूमर या कैंडल-शेप लैंटर्न लाइट्स का उपयोग करें. ये लाइट्स आपके लिविंग रूम या मुख्य द्वार पर लगाकर एक शाही और त्योहारों वाला माहौल बना सकती हैं.

सोलर डेकोरेटिव लाइट्स

अगर आप एनवायरनमेंट फ्रेंडली (Solar Decorative Lights) विकल्प ढूंढ रहे हैं तो सोलर लाइट्स एक बेहतरीन चुनाव हैं. ये दिन में चार्ज होकर रात को अपने आप जलती हैं और बिजली की बचत के साथ पर्यावरण की भी रक्षा करती हैं.

थीम-बेस्ड लाइट डेकोरेशन से करें इंप्रेस

अब लोग अपने घर की सजावट के लिए थीम चुनते हैं जैसे गोल्डन, सफेद, या ट्रडिशनल दीयों के साथ लाइट्स. आप भी अपने घर को एक रंग या पैटर्न के हिसाब से सजाकर एक कोऑर्डिनेटेड और एस्थेटिक लुक दे सकते हैं.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पर हैं घर से दूर? इस अंदाज में मनाएं दिवाली का त्योहार, नहीं महसूस होगी परिवार की कमी

First published on: Oct 17, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.