---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Train Ticket Refund: ट्रेन छूट जाने के बाद रेलवे से रिफंड लेने के लिए क्या करें? नहीं डूबेगा आपका पूरा पैसा

Train Ke Tickets Wapas Kaise Lena: कई बार घर से समय पर निकलने के बावजूद ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग मान लेते हैं कि अब टिकट बेकार हो गया, लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय रेलवे कुछ खास परिस्थितियों में ट्रेन छूट जाने के बाद भी रिफंड का मौका देता है.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 31, 2026 13:10
Train Ticket Refund Rules:
ट्रेन छूटने के बाद क्या करना चाहिए? Image Credit- Shutterstock

Train Ticket Refund Rules: ट्रेन का छूट जाना आज के समय में बहुत आम बात हो गई है. हालांकि, कई बार वक्त पर घर से निकलने के बावजूद रास्ते में ट्रैफिक जाम, कोहरा, कनेक्टिंग ट्रेन या बस लेट होना जैसी परेशानियां आ जाती हैं और हम स्टेशन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में जब ट्रेन सामने से निकल जाती है, तो सबसे बड़ा झटका टिकट के पैसों को लेकर लगता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को लगता है कि अब टिकट बेकार हो गया है जिसे फेंक देना बेहतर है, लेकिन ऐसा करने से पहले इस लेख को एक बार जरूर पढ़ें. यहां पर हम आपको बताएंगे कि कैसे टिकट के पैसे वापस पाए जा सकते हैं. बस आपको रेलवे के तय नियमों को समझना होगा और सही समय पर सही तरीका अपनाना होगा. साथ ही, जानते हैं कि हमें ट्रेन मिस होने के बाद क्या करना चाहिए, कब और कैसे रिफंड लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी अपने फोन के पीले ट्रांसपेरेंट कवर को चमकाना चाहते हैं? अपनाएं ये आसान Tips और देखें कमाल

---विज्ञापन---

ट्रेन छूटने के बाद क्या करना चाहिए?

ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी वजह से ट्रेन छूट गई है और उन्हें टिकट के पैसे रिफंड नहीं मिलेंगे. हालांकि, यह बात पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि अगर सही वक्त पर फैसला कर लिया जाए तो टिकट के पैसे वापस पाए जा सकते हैं. रेलवे ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं, जिनके तहत ट्रेन छूटने या यात्रा ना कर पाने की स्थिति में पूरा रिफंड मिल सकता है.

टिकट के पैसे वापस पाने के लिए क्या करें?

टिकट के पैसे वापस पाने के लिए आपको क्लेम करना होगा, जिसके लिए आपको TDR फाइल करनी होगी. इसका मतलब है Ticket Deposit Receipt जिसके जरिए आप रेलवे को बता सकते हैं कि आपकी किस वजह से ट्रेन छूट गई है और आप क्यों टिकट के पैसे वापस पा सकते हैं. अगर आप बिना TDR के टिकट छोड़ देते हैं तो रिफंड मिलने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है.

---विज्ञापन---

कैसे फाइल करें TDR?

  • सबसे पहले IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें.
  • फिर My Booking के ऑप्शन पर जाएं और TDR फाइल वाले ऑप्शन पर जाएं.
  • इसमें अपना PNR नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • अब ट्रेन मिस होने या कोई और कारण इसके अंदर डालें.
  • इसे सबमिट करें और रसीद या स्क्रीनशॉट सेव कर लें.
  • आपको यह क्लेम ट्रेन छूट जाने के तुरंत बाद करना होगा.

इसे भी पढ़ें- रूखे-सूखे बालों में जान भर देगा ये होममेड हेयर सीरम, सिर्फ 2 चीजों से पाएं मजबूत, घने और चमकदार बाल

First published on: Jan 31, 2026 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.